
मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हासिन जहां और बेटी के साथ
नई दिल्ली:
शायद इसीलिए बीसीसीआई ने अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सालाना अनुबंध नहीं दिया. लेकिन यह बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर है. कोलकाता पुलिस ने इस तेज गेंदबाज की पत्नी हासिन जहां की शिकायत के बाद उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, आपराधिक धमकी और जहर के साथ नुकसान पहुंचाने, या सीधे-सीधें कहें कि हत्या करने के प्रयास का आरोप दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें : BCCI ने मोहम्मद शमी से क्यों नहीं किया करार, क्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ नहीं खेलेंगे?
बहरहाल, मोहम्मद शमी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनका करियर खत्म करने के लिए इस तरह के आरोप उनके खिलाफ लगाए गए हैं. बता दें कि बुधवार को हासिन जहां ने शमी पर उनकी पिटाई करने और उनके विवाहेत्तर संबंधों का आरोप लगाया था. अपनी बात को सही साबित करने के लिए जहां ने मोहम्मद शमी द्वारा महिलाओं को भेजे गए टेक्स्ट मैसेजों को फेसबुक पर पोस्ट किया. साथ ही, उन्होंने इन महिलाओं के फोटोग्राोफ और उनके नंबर भी फेसबुक पर पोस्ट कर दिए. जहां ने आरोप लगाते हुए कहा कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें यातनाएं दी और यहां तक कि उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की.
VIDEO: सेंचुरियन के शतकवीर विराट कोहली. शमी का कुछ ऐसे फंसना भारतीय सीम अटैक को नुकसान पहुंचाएगा.
बता दें कि शमी और जहां ने अप्रैल 201 में निकाह किया था. और उनकी ढाई साल की बेटी भी है.
वैसे हासिन जहां ने शमी ही नहीं, बल्कि उनके भाई पर भी दफा 376 के तहत बलात्कार का आरोप लगाया है. खबरों के अनुसार हासिन ने कहा, 'जब पिछले साल मैं अपने सास-ससुर के घर पर गई, तो शमी के बड़े भाई ने मेरे साथ बलात्कार किया. जहां के वकीर जाकिर हुसैन ने कहा कि पुलिस ने मोहम्मद शमी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.Epic @MdShami11 #MohammedShami #HasinJahan pic.twitter.com/HNZ4fYQwvQ
— Amol Khiladi(@Khiladi_desi) March 7, 2018
यह भी पढ़ें : BCCI ने मोहम्मद शमी से क्यों नहीं किया करार, क्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ नहीं खेलेंगे?
बहरहाल, मोहम्मद शमी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनका करियर खत्म करने के लिए इस तरह के आरोप उनके खिलाफ लगाए गए हैं. बता दें कि बुधवार को हासिन जहां ने शमी पर उनकी पिटाई करने और उनके विवाहेत्तर संबंधों का आरोप लगाया था. अपनी बात को सही साबित करने के लिए जहां ने मोहम्मद शमी द्वारा महिलाओं को भेजे गए टेक्स्ट मैसेजों को फेसबुक पर पोस्ट किया. साथ ही, उन्होंने इन महिलाओं के फोटोग्राोफ और उनके नंबर भी फेसबुक पर पोस्ट कर दिए. जहां ने आरोप लगाते हुए कहा कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें यातनाएं दी और यहां तक कि उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की.
VIDEO: सेंचुरियन के शतकवीर विराट कोहली. शमी का कुछ ऐसे फंसना भारतीय सीम अटैक को नुकसान पहुंचाएगा.
बता दें कि शमी और जहां ने अप्रैल 201 में निकाह किया था. और उनकी ढाई साल की बेटी भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं