
- दक्षिण अफ्रीकी कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में नाबाद 367 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर बनाया.
- मुल्डर ने ब्रायन लारा के 400 रन के विश्व रिकॉर्ड को सम्मान देते हुए जानबूझकर पार करने से इनकार किया.
- मुल्डर ने कहा कि अगर उन्हें पुनः मौका मिला तो भी वो ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास नहीं करेंगे.
Wiaan Mulder on if He Get Chance Again To Break Brian Lara World Record: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की, लेकिन उनके इस कदम ने क्रिकेट जगत में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया. मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय अपनी पारी नाबाद 367 रन पर घोषित कर दी. उन्होंने कहा कि ब्रायन लारा के प्रति उनके दिल में जो सम्मान है, उसी ने उन्हें लारा के 400 रन के विश्व रिकॉर्ड को पार न करने के लिए प्रेरित किया. मुल्डर (Wiaan Mulder On Not Breaking Brian Lara 400 Runs Record) का यह स्कोर न केवल दक्षिण अफ्रीका का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है, बल्कि टेस्ट इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है.
दोबारा मौका मिला तो क्या तोड़ेंगे ब्रायन लारा का रिकॉर्ड?
उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिला तो मैं बिल्कुल ऐसा की करूंगा. मैंने शुक्स (शुकरी कॉनराड) से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा. ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार हैं.'' लारा टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह स्कोर 2004 में एंटीग में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.
सिडनी जॉर्ज बार्न्स ने डॉन ब्रैडमैन ने के लिए किया था ऐसा काम
दिसंबर 1946 में सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बार्न्स ने विश्व क्रिकेट पर अपनी अमिट छाप छोड़ी. पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 234 रन का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया और डॉन ब्रैडमैन के साथ पांचवें विकेट के लिए 405 रन की साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाने का कमाल किया जो आज तक यह रिकॉर्ड कायम है, यह एक ही पारी में दो बल्लेबाजों की ओऱ से बनाया गया सबसे बड़ा समान स्कोर है. लेकिन इस मैच में सिड बार्न्स ने कुछ ऐसा किया था जिसे आजतक विश्व क्रिकेट नहीं भूला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं