
विंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शुरुआत में थोड़ा उतावले और जोखिम लेते दिखे, लेकिन दिन के खेल की समाप्ति पर उन्होंने अच्छे नाबाद 40 रन बनाए. खासकर जिस अंदाज में उन्होंने जेसन होल्डर के खिलाफ धैर्य की परीक्षा दी, वह बहुत ही उम्दा बात दिखाई पड़ी. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले ऑप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जायसवाल की इस पारी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यशस्वी भारत के लिए स्पेशर परफॉरमेंस देंगे.
गावस्कर टीम इंडिया के वर्तमान खिलाड़ियों के इस रवैये से हैरान, पूर्व दिग्गज ने दिया सहवाग का उदाहरण
उन्होंने कि जायसवाल एक शानदार और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद है कि वह अपने करियर में कई महान उपलब्धियां हासिल करेंगे. आने वाले समय में हमें उनके बल्ले से कई बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिलेंगी. इस ऑफी ने कहा कि कैसे कैसे पिच के हालात से खुद को ढालने ने उनके प्रदर्शन में बहुत अहम भूमिका निभाई.
अश्विन ने कहा कि हालांकि यह एक अच्छा प्रदर्शन था. यहां पिच में शुरुआत में थोड़ी नमी ती, लेकिन बाद में यहां गेंद स्पिन होना शुरू हो गई. मैंने इसे टीवी पर भी देखा और बाद में यहां और घुमाव देखने को मिला. मुझे यहां थोड़ा पहले ढालना था. पिच में सूखापन था. और बल्लेबाज को परेशानी में डालने के लिए गति हासिल करने की जरूरत थी. इंटरनेशनल में कुल मिलाकर अहम बात हालात के हिसाब से खुद को ढालना है.
वैसे मैच की बात करें, तो भारत ने पहली पारी में विंडीज को 150 रनों पर समेटकर अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान से 80 रन बनाकर पहले ही दिन खुद को ड्राइविंग सीट पर ला दिया है. और आज रोहित और जायसवाल जितना ज्यादा देर विकेट पर टिकेंगे, विंडीज पर भारत का शिकंजा उतना ही कसता जाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs IND, 1st Test: आर. अश्विन का "सुपर से ऊपर" कारनामा, कौन तोड़ पाएगा आखिर इस रिकॉर्ड को
* WI vs IND, 1st Test: जायसवाल ने सचिन को पीछे छोड़ा, करियर के आगाज के साथ ही बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं