
हालिया समय में सितारा भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी बहुत ही चिंता का विषय रही है, लेकिन महान दिग्गज सुनील गावस्कर हैरान हैं कि वर्तमान टीम के किसी भी सदस्य ने उनसे सलाह के लिए संपर्क नहीं किया. सनी गावस्कर भारतीय ही नहीं, दुनिया भर के बल्लेबाजों के तकनीकी पहलुओं को लेकर हमेशा ही बहुत मुखर रहे हैं. और उनकी कमेंट्री की यूएसपी भी यही पहलू रहा है. जब-जब भारतीय बल्लेबाज दिक्कत में दिखाई पड़े, तो सनी ने हमेशा ही खुलकर इस बारे में बात की, लेकिन वर्तमान टीम के न तो किसी सीनियर और ही किसी जूनियर सदस्य ने इस बात गावस्कर से संपर्क नहीं साधा.
गावस्कर ने एक अखबार से बातचीत में अपनी और वीरेंद्र सहवाग की बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि टीम प्रबंधन को नियमित रूप से बल्लेबाजों की तकनीक की समीक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर बल्लेबाज बार-एबर एक ही गलती कर रहे हैं, तो उनसे पूछा जाना चाहिए कि यह आपकी तकनीक के साथ क्या हो गया है. आपने बल्लेबाज विशेष को बेहतर बनाने के लिए कैसी कोशिश की है? क्या आपने उससे यह कहने की कोशिश की कि हो सकता है कि यहां अलग गार्ड लिया जा सकता है? आपको लेग स्टंप का गार्ड लेने की जरूरत नहीं है. आप मिड्ल या ऑफ स्टंप का गार्ड लें.
सनी ने कहा कि मुझे सहवाग से जुड़ी घटना याद है. तब वह नियमित रूप से विफल हो रहे थे. तब मैंने उनसे कहा कि वीरू आप ऑफ स्टंप का गार्ड लेने की कोशिश करें. तब उन्होंने पूछा क्यों सनी भाई? तब मैंने कहा कि आप अच्छे फुटवर्क के लिए नहीं जाने जाते हैं. हो यह रहा है कि जब आप आउट हो रहे हो, तो आप गेंद के पीछे की कोशिश करते हो. और यह बात आपके लिए मुश्किल पैदा करती है. इसलिए आप ऑफ स्टंप का गार्ड लें. इससे आप तुरंत ही जानेंगे कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर है. पूर्व ओपनर ने कहा कि कुछ ऐसे ही कोच अपने विचार खिलाड़ी के सामने रख सकता है.
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs IND, 1st Test: आर. अश्विन का "सुपर से ऊपर" कारनामा, कौन तोड़ पाएगा आखिर इस रिकॉर्ड को
* WI vs IND, 1st Test: जायसवाल ने सचिन को पीछे छोड़ा, करियर के आगाज के साथ ही बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं