रोसेउ:
अनुभवी मिताली राज की 49 रन की पारी के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चौथे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज से छह विकेट की हार झेलनी पड़ी।
कैरेबियाई टीम ने इस तरह से पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट 17 रन पर गंवा दिए।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी मिताली ने हालांकि एक छोर से कुशलता से रन जुटाए। इस बीच उन्हें हरमनप्रीत कौर (17) और वी कृष्णमूर्ति (नाबाद 14) का भी अच्छा साथ मिला। इससे भारत पांच विकेट पर 94 रन बनाने में सफल रहा। वेस्टइंडीज ने हालांकि तीन गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। उसकी तरफ से स्टेफनी टेलर ने नाबाद 37 और डींड्रा डोटिन ने 26 रन बनाए।
श्रृंखला का पांचवां और अंतिम मैच 27 फरवरी को किंग्सटन में खेला जाएगा।
कैरेबियाई टीम ने इस तरह से पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट 17 रन पर गंवा दिए।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी मिताली ने हालांकि एक छोर से कुशलता से रन जुटाए। इस बीच उन्हें हरमनप्रीत कौर (17) और वी कृष्णमूर्ति (नाबाद 14) का भी अच्छा साथ मिला। इससे भारत पांच विकेट पर 94 रन बनाने में सफल रहा। वेस्टइंडीज ने हालांकि तीन गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। उसकी तरफ से स्टेफनी टेलर ने नाबाद 37 और डींड्रा डोटिन ने 26 रन बनाए।
श्रृंखला का पांचवां और अंतिम मैच 27 फरवरी को किंग्सटन में खेला जाएगा।