मोहम्मद अजहरुद्दीन (फाइल फोटो)
हैदराबाद के मो. अजहरुद्दीन का नाम देश के सबसे सफल कप्तानों में शुमार किया जाता है। 53 साल के अजहर को कलाइयों के सहारे लगाए जाने वाले कलात्मक स्ट्रोक्स और मैदान पर अपने अलग स्टाइल के लिए पहचाना जाता था। उन्होंने शुरुआती तीन टेस्ट में तीन शतक जड़कर धमाकेदार अंदाज में करियर का आगाज किया था।
मैदान पर फील्डिंग के दौरान टीशर्ट के कॉलर खड़े रखने का स्टाइल देश में सबसे पहले अजहर ने ही शुरू किया। अब उनकी यह स्टाइल बेहद लोकप्रिय हो चुकी है। क्रिकेट फील्ड पर इन दिनों कई खिलाडि़यों को अजहर की ही तरह देखा जा सकता है। क्या कॉलर खड़े रखने का यह तरीका, लेग साइड के कलात्मक स्ट्रोक की ही तरह कोई खास स्टाइल था, इस सवाल पर अजहर ने रेडियो चैनल 'फीवर 104 एफएम' को बताया, 'प्वाइंट पर फील्डिंग करते समय सूरज के संपर्क में आने के कारण मुझे गरदन के त्वचा में जलन और परेशानी महसूस होती थी। ऐसे में मैंने बचाव के लिए कॉलर खड़े रखना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे यह मेरी आदत में शुमार होकर स्टाइल बन गया।'
बल्लेबाजी के दौरान अजहर ने सफेद हेलमेट का भी खूब उपयोग किया। इस बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे सफेद हेलमेट पसंद था और टेस्ट में हमने इसका खूब इस्तेमाल किया। चूंकि उस दौर में नीले रंग का हेलमेट पहनने को लेकर कोई बंधन नहीं था, इसलिए मैंसफेद रंग का हेलमेट इस्तेमाल करता था।' अजहर इस समय अपनी जिंदगी पर बनी बायोपिक "अजहर" के कारण चर्चाओं में हैं। फिल्म में उनका किरदार इमरान हाशमी ने निभाया है। मैच फिक्सिंग का आरोप में प्रतिबंध लगने के बाद उन्होंने राजनीति की ओर रुख किया था और कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने।
मैदान पर फील्डिंग के दौरान टीशर्ट के कॉलर खड़े रखने का स्टाइल देश में सबसे पहले अजहर ने ही शुरू किया। अब उनकी यह स्टाइल बेहद लोकप्रिय हो चुकी है। क्रिकेट फील्ड पर इन दिनों कई खिलाडि़यों को अजहर की ही तरह देखा जा सकता है। क्या कॉलर खड़े रखने का यह तरीका, लेग साइड के कलात्मक स्ट्रोक की ही तरह कोई खास स्टाइल था, इस सवाल पर अजहर ने रेडियो चैनल 'फीवर 104 एफएम' को बताया, 'प्वाइंट पर फील्डिंग करते समय सूरज के संपर्क में आने के कारण मुझे गरदन के त्वचा में जलन और परेशानी महसूस होती थी। ऐसे में मैंने बचाव के लिए कॉलर खड़े रखना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे यह मेरी आदत में शुमार होकर स्टाइल बन गया।'
बल्लेबाजी के दौरान अजहर ने सफेद हेलमेट का भी खूब उपयोग किया। इस बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे सफेद हेलमेट पसंद था और टेस्ट में हमने इसका खूब इस्तेमाल किया। चूंकि उस दौर में नीले रंग का हेलमेट पहनने को लेकर कोई बंधन नहीं था, इसलिए मैंसफेद रंग का हेलमेट इस्तेमाल करता था।' अजहर इस समय अपनी जिंदगी पर बनी बायोपिक "अजहर" के कारण चर्चाओं में हैं। फिल्म में उनका किरदार इमरान हाशमी ने निभाया है। मैच फिक्सिंग का आरोप में प्रतिबंध लगने के बाद उन्होंने राजनीति की ओर रुख किया था और कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हैदराबाद, अजहरुद्दीन, सफल कप्तान, खड़े कॉलर, स्टाइल, सफेद हेलमेट, कलात्मक स्ट्रोक्स, Hyderabad, Mohammed Azharuddin, Successful Captain, Collar Up, Style, White Helmet, Stylish Batting