
अर्जुन रणतुंगा के कड़वे बोल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीलंका क्रिकेट का प्रबंधन खराब
कमाई और विदेशी दौरों पर ध्यान
क्रिकेट की चिंता किसी को नहीं
इस 52 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि क्रिकेटर और क्रिकेट प्रशासक देश के लिए जीतने की प्रतिबद्धता के बजाय अपनी कमाई और विदेशी दौरे के बारे में ज्यादा चिंतित रहते हैं.
पढ़ें: स्टीव वॉ, रिकी पोटिंग या अर्जुन रणतुंगा नहीं...,तेंदुलकर ने इस विपक्षी कप्तान को माना सर्वश्रेष्ठ
2011 वर्ल्ड कप की जांच की भी कर चुके हैं मांग
इससे पूर्व श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने मांग की थी कि 2011 के क्रिकेट वर्ल्डकप की जांच होनी चाहिए. इस फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. इस मैच को पांच से अधिक वर्ष हो चुके हैं. रणतुंगा को संदेह है कि यह मैच 'फिक्स' था. रणतुंगा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कहा है कि वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये फाइनल में श्रीलंका की छह विकेट से हार से हैरान थे. श्रीलंका के इस 53 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं तब कमेंट्री के लिये भारत में था. जब हम हारे तो मैं काफी निराश था और मुझे आशंका थी. श्रीलंका के साथ वर्ल्डकप 2011 के फाइनल में जो कुछ हुआ हमें उसकी जरूर जांच करनी चाहिए.’ उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि खिलाड़ी अपनी सफेद पोशाक के कारण गंदगी नहीं छिपा सकते.
VIDEO: रणतुंगा पहले भी उठाते रहे हैं सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं