
Who is Vipraj Nigam DC Spinner IPL Debut vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स के युवा लेग स्पिनर विपराज निगम ने अपने IPL डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम को पवेलियन भेजकर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई और क्रिकेट जगत को हैरान करते हुए अपनी काबिलियत के बदौलत रंग जमा दिया. विपराज ने गेंद के बाद बल्ले से आतिशबाजी करते हुए मात्र 15 गेंदों में 260 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके और 2 छक्के की बदौलत 39 रन ठोककर क्रिकेट जगत को हैरान कर डाला.
नीलामी में दिल्ली ने इतने लाख रुपये में खरीदा था
उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय निगम को पिछले साल जेद्दा में हुई IPL 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. अपने पहले ही मैच में उन्होंने साबित कर दिया कि टीम ने उन पर भरोसा करके सही फैसला किया है.
MAIDEN IPL WICKET FOR 20 YEAR OLD VIPRAJ NIGAM.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 24, 2025
- He's playing his first IPL match and he picked wicket in first over. pic.twitter.com/iqzXBaa0DU
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाया था दम
विपराज निगम का घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 8 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी सात रन प्रति ओवर से कुछ ही अधिक रही. इस टूर्नामेंट में उन्होंने आंध्र के खिलाफ रिंकू सिंह के साथ बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में 27 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, जिससे वह सुर्खियों में आए थे.
घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
निगम ने अब तक उत्तर प्रदेश के लिए 3 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं. वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दौरान उन्होंने 5 की इकॉनमी से चार विकेट लिए थे.
गुगली से किया मार्करम को आउट
IPL डेब्यू के पहले ही ओवर में निगम ने अपनी काबिलियत का परिचय दिया. लखनऊ की तेज शुरुआत के बाद दिल्ली को ब्रेकथ्रू दिलाने के लिए कप्तान ने उन्हें गेंद सौंपी और उन्होंने अपनी गुगली से एडेन मार्करम को चकमा दे दिया. मार्करम गेंद को सही से पढ़ नहीं पाए और लॉन्ग-ऑन पर खड़े मिशेल स्टार्क को कैच थमा बैठे. विपराज निगम की यह शानदार शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छे संकेत हैं. अगर वह इसी फॉर्म में खेलते रहे, तो आने वाले मैचों में वह टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं