विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

IPL Auction: मुंबई इंडियंस में हुई 'जूनियर मलिंगा' की एंट्री, स्विंग देखकर उड़ जाएंगे विरोधी टीम के बल्लेबाजों के होश, Video

IPL Auction: इस खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस के साथ-साथ कोलकाता नाईट राइडर्स और आरसीबी की टीम ने भी बोली लगाई थी. 

IPL Auction: मुंबई इंडियंस में हुई 'जूनियर मलिंगा' की एंट्री, स्विंग देखकर उड़ जाएंगे विरोधी टीम के बल्लेबाजों के होश, Video
IPL Auction 2024 Mumbai Indians

Nuwan Thushara: आईपीएल में खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की हमेशा चर्चा होती है और इस कड़ी में ही आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस के खेमे में एक ऐसा नाम जुड़ा हैं जिसकी गेंद विकेट पर लगे तो विकेट भी टूट जाये, जी हां हम बात कर रहे हैं श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ नुवान थुसारा को 4.80 करोड़ खर्च (Nuwan Thushara IPL Auction Buy by MI) कर अपनी टीम में शामिल कर लिया. नुवान की गेंदबाज़ी की चर्चा उनके श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और मुंबई इंडिया के मौजूदा गेंदबाज़ी कोच लसिथ मलिंगा (Nuwan Thushara Action Like Lasith Malinga) के जैसा ही गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर की जाती है. 

यही वजह है की मुंबई इंडियंस ने उनके ऊपर इतनी बड़ी बोली लगाने गई. नुवान के पीछे मुंबई इंडियंस के साथ साथ कोलकाता नाईट राइडर्स और आरसीबी की टीम ने भी बोली लगाई थी. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे थे.     

नुवान टी10 लीग में अपनी धारदार गेंदबाज़ी से सुर्खियों में आये थे और इससे पहले वो श्रीलंका के लिए घरेलू क्रिकेट में भी धमाल मचा चुके हैं, इसके साथ ही नुवान श्रीलंका के लिए टी 20 इंटरनेशनल में डेब्यू भी कर चुके हैं और श्रीलंक के लिए 5 मुकाबले में कुल 6 विकेट चटका चुके हैं और अपने टी 20 करियर में 79 मुकाबलों में 107 विकेट चटका चुके हैं. अपने एक्शन और सटीक यॉर्कर की वजह से ये ऑक्शन में एक बड़े नाम और मोती रकह के तौर पर सामने आये हैं 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com