ICC Under 19 World Cup 2024 में नेपाल अंडर 19 टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड अंडर 19 टीम ने 64 रनों शानदार जीत हासिल की. इस जीत में भारतीय मूल के खिलाड़ी स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने न्यूजीलैंड की ओर से तूफानी शतक जमाकर धमाका कर दिया. स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने 125 गेंद पर 147 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के लगाए स्नेहित रेड्डी ने 117.60 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर नेपाल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बता दें कि 21 जनवरी को खेले गए मैच में कीवी अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 8 विकेट पर 302 रन बनाने में सफल रहे. जिसके बाद नेपाल अंडर 19 टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर238 रन ही बना सकी. ऐसे में कीवी टीम यह मैच 64 रनों से जीतने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास
स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) बने प्लेयर ऑफ द मैच
रेड्डी ने अपनी शतकीय पारी से नेपाल के गेंदबाजों को हैरान कर दिया. अपनी 147 रन की पारी में रेड्डी ने कई ऐसे शॉट मारे जिसे देखकर फैन्स भी हैरान रह गए. रेड्डी अंत तक बल्लेबाजी करते रहे और 147 रन बनाकर नाबाद रहे. रेड्डी के अलावा ऑस्कर जैक्सन ने 75 रन की पारी खेली.
स्नेहित रेड्डी का जन्म भारत में हुआ था (Who is Snehith Reddy)
बता दें कि 17 साल के युवा कीवी बल्लेबाज स्नेहित रेड्डी का जन्म भारत में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. लेकिन वो काफी समय से अब न्यूजीलैंड में रह रहे हैं. बता दें कि स्नेहित रेड्डी जब केवल 6 महीने के थे तभी उनका पूरा परिवार न्यूजीलैंड चला गया था. स्नेहित का परिवार सबसे पहले ऑकलैंड गया था फिर वहां से बाद में हैमिल्टन में शिफ्ट हो गया था. दरअसल, स्नेहित रेड्डी के पिता भी क्रिकेटर थे और न्यूजीलैंड में क्लब क्रिकेट खेला करते थे. स्नेहित दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. जिस तरह से स्नेहित रेड्डी ने नेपाल की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी की थी उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के लिए वो आगे खेल सकते हैं.
❤️ A moment shared with family
— ICC (@ICC) January 22, 2024
🫶 Enjoying the occasion
✨ Shubman Gill's influence
New Zealand's Snehith Reddy reflects on his #U19WorldCup century 💯 pic.twitter.com/szYB81B0yi
यह भी पढ़ें: "एकतरफा तलाक...", पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शोएब मलिक ने की शादी, सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन हुआ वायरल
स्नेहित रेड्डी को कोहली नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं पसंद
नेपाल अंडर 19 टीम के खिलाफ आतिशी शतक जमाने के बाद स्नेहित रेड्डी ने अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में खुलासा किया. 17 साल के बल्लेबाज को कोहली नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) पसंद हैं. स्नेहित ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद कहा कि उन्हें गिल की बल्लेबाजी पसंद है और यही काऱण है कि शतक जमाने के बाद उन्होंने गिल की ही तरह इसे सेलिब्रेट किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं