Who is Dipendra Singh and Kushal Malla: एशियन गेम्स में मेन्स क्रिकेट ( Asian Games Mens T20I 2023) कैटेगरी में खेले गए मैच में मंगोलिया के खिलाफ नेपाल के बैटर 23 साल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh) ने 9 गेंद पर 52 रन की पारी खेली और युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक जमाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दीपेंद्र सिंह ऐरी और कुशल मल्ला ने तूफानी बल्लेबाजी कर धमाका कर दिया. एक ओर जहां दीपेंद्र सिंह ऐरी ने अपनी 52 रन की तूफानी पारी में 10 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 8 छक्के लगाए. दीपेंद्र ने 520 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर तहलका मचा दिया. वहीं, कुशल मल्ला ने 34 गेंद पर शतक लगाकर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Nepal Team created history in Asian Games 2023:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 27, 2023
- First Team to score 300 runs in T20I.
- Kushal Malla scored fastest T20I Hundred (34 balls).
- Dipendra Singh scored fastest T20I Fifty (9 balls).
- Most Sixes in an innings (26 Sixes).
- Best Strike rate in an innings (520). pic.twitter.com/J4oX5shDgh
वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
A historical day for Nepal cricket in Asian Games:
— Anshika (@Anshika0129) September 27, 2023
- Kushal Malla scored the fastest ever T20i century in history - 34 balls.
- Dipendra Singh scored the fastest ever T20i fifty in history - 9 balls.
- Nepal scored the first ever 300 in T20i history.
-Madness from Nepal.....! pic.twitter.com/5Tqt2o101O
बता दें कि युवी ने 12 गेंद पर अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड टी-20 इंटरनेशनल में बनाया था. अब नेपाल के दीपेंद्र ने केवल 9 गेंद पर अर्धशतक जमाकर इस रिकॉर्ड को अपना बना लिया है. वहीं, कुशल मल्ला (Kushal Malla) ने टी-20 इंटरनेशनल में 34 गेंद पर शतक लगाकर रोहित शर्मा और डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मिलर और रोहित ने T20I में 35 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.
कौन है दीपेंद्र सिंह ऐरी
दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh) का जन्म 24 जनवरी 2000 को नेपाल में हुआ था. दीपेंद्र नेपाल के उभरते हुए खिलाड़ी में से एक हैं. दीपेंद्र घरेलू क्रिकेट में भी तेज अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. साल 2016 अंडर-19 विश्व कप में खेलने के बाद, उन्होंने साल 2017 में केन्या के खिलाफ 17 साल की उम्र में सीनियर टीम में शामिल हुए थे. दीपेंद्र उस कोर ग्रुप का हिस्सा थे जिसने 2018 में नेपाल को वनडे का दर्जा दिलाया था. उन्होंने अपने पहले 22 T20I में केवल एक बार गेंदबाजी की थी. दीपेंद्र बल्लेबाजी के अलावा ऑफस्पिन गेंदबाजी भी किया करते हैं.
22 मैचों के बाद से दीपेंद्र नियमित रूप से गेंदबाजी भी करने लगे. दीपेंद्र सिंह खासकर स्लॉगओवरों में तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यही कारण रहा कि मंगोलिया के खिलाफ मैच में दीपेंद्र पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और तूफानी अंदाज में बल्ल्बेाजी कर महफिल लूट ली. बता दें कि 23 साल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने अपना पहला मैच साल 2018 में नीदरलैड्स के खिलाफ वनडे मैच खेलकर पूरा किया था.
कौन है कुशल मल्ला
मंगोलिया के खिलाफ मैच में कुशल मल्ला (Kushal Malla) ने केवल 34 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया. वो अब टी-20 इटंरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने रोहित और मिलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित और मिलर ने टी-20 इंटरनेशनल में 35 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. बता दें कि कुशल मल्ला का जन्म 2004 को हुआ था. मल्ला नेपाल की टीम के ऑलराउंडर हैं. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी अच्छा परफॉर्मेंस लगातार करते रहते हैं. साल 2019 में मल्ला ने सबसे पहले नेपाल के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले था. वहीं, 2020 में कुशल ने नेपाल के लिए वनडे में डेब्यू कियाय अबतक वनडे में कुशल ने 29 मैच खेले हैं जिसमें 634 रन बना पाने में सफल रहे हैं. वनडे में उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज है.
इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 16 मैच में 320 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में कुशल ने 1 शतक और एक अर्धतक जमाने का कमाल किया है. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24 विकेट चटका लिए हैं. कुशल मल्ला वनडे में 8वें सबसे युवा बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने शतक लगाने का कमाल किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं