विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2023

कौन है अनमोल महमूद, जिससे पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम-उल-हक ने किया निकाह, देखें Pics, Video

Who is Anmol Mehmood, पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने अपनी गर्लफ्रेंड से निकाह कर किया है. निकार के बाद इमाम ने रिसेप्शन पार्टी भी रखी थी जिसमें कई पाकिस्तानी खिलाड़ी शिरकत करने पहुंचे थे.

कौन है अनमोल महमूद, जिससे पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम-उल-हक ने किया निकाह, देखें Pics, Video
Imam Ul haq wife Anmol Mehmood, पाकिस्तानी ओपनर इमाम ने किया निकाह

Imam ul Haq wedding: पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक (Imam-Ul-Haq) ने अपनी गर्लफ्रेंड अनमोल महमूद (Anmol Mehmood ) से निकाह कर दिया है. बता दें कि दोनों का निकाह 25 नवंबर को हुआ है. इमाम ने सोशल मीडिया पर अपनी  बेगम अनमोल की खूब सारी तस्वीरें शेयर की है, जिसपर फैन्स कमेंट कर पाकिस्तानी खिलाड़ी को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि इमाम उल हक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq)  के भतीजे हैं. इमाम-उल-हक ने निकाह के बाद रिसेप्शन पार्टी भी रखा था जिसमें कई पाकिस्तानी खिलाड़ी पहुंचे थे. शाहीन से लेकर बाबर की तस्वीर रिसेप्शन पार्टी से वायरल हुई है. 

यह भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप फाइनल ने भारतीय टीम की कई खामियों को उजागर कर दिया', मांजरेकर ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी

कौन है अनमोल महमूद (Anmol Mehmood ) 
अनमोल महमूद और इमाम एक दूसरे के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में थे.  दोनों लंबे अरसे से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. समा टीवी के अनुसार अनमोल महमूद, इमाम की दूर की रिश्तेदार  हैं. उनकी दोस्ती न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान शुरू हुई थी. वैसे, अनमोल महमूद मेडिकल के स्टूडेंट हैं. अनमोल महमूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर अपने बायो में डॉक्टर और मेडिकल लिखा है. 

बात करें इमाम की तो पाकिस्तानी ओपनर ने अबतक 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1474 रन अबतक बना लिए हैं. टेस्ट में इमाम के नाम 3 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा वनडे में 72 मैच खेल चुके हैं. वनडे में इमाम के नाम कुल 9 शतक दर्ज हैं. वहीं, 20 अर्धशतक वनडे में लगा पाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच में इमाम ने 21 रन बनाए हैं. इस साल वर्ल्ड कप में इमाम का परफॉर्मेंस औसत रहा था. इमाम ने केवव 162 रन ही बना सके थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com