Who is Teja Nidamanuru: भले ही आईसीसी पुरुष विश्व कप क्वालीफायर में (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) ऑलराउंडर लोगान वान बीक (Logan van Beek) ने सुपरओवर में 30 रन बनाकर सारी महफिल लूट ली लेकिन नीदरलैंड्स की इस ऐतिहासिक जीत में तेजा निदामनुरु (Teja Nidamanuru) के नाम को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ मैच में 76 गेंद पर 111 रन की पारी खेली और टीम को जीत के दरवाजे पर ले गए थे. हालांकि आखिरी समय में मैच टाई हुआ और फिर मैच का परिणाम सुपरओवर से निकला, जहां आयरलैंड के लोगान वान बीक ने 6 गेंद पर 30 रन बनाकर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर की हालत पतली कर दी. जिसके बाद वेस्टइंडीज केवल 8 रन ही बना सकी, लोगान वान बीक ने सुपरओर के दौरान गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके और कमाल करते हुए नीदरलैंड्स ने जीत दिला दी.
कौन है तेजा निदामनुरु
बता दें कि तेजा निदामनुरु ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में केवल 76 गेंद पर 111 रन की पारी खेली, अपनी पारी में नीदरलैंड्स के इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. एक समय ऐसा लगा कि तेजा अकेले ही टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटेंगे लेकिन 327 रन के स्कोर पर जेसन होल्डर ने उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने Logan van Beek को आउट कर मैच को बराबरी पर लाकर रौक दिया जिससे मैच टाई हो गया.
कौन हैं भारतीय मूल के हैं तेजा निदामनुरु
बता दें कि तेजा निदामनुरु का जन्म भारत के आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा में हुआ था. उनका पूरा नाम अनिल तेजा निदामनुरु है. निदामनुरु का जन्म भारत में जरूर हुआ था लेकिन जब वो काफी यंग थे तब उनका पूरा परिवार न्यूजीलैंड में जाकर बस गया था. तेजा को बचपन से ही क्रिकेट से लगाव था. अपने शुरूआती समय में वो ऑकलैंड टीम का भी हिस्सा रहे थे. लेकिन न्यूजीलैंड की नेशनल टीम में उनको मौका नहीं मिला था. बता दें कि तेजा ने न्यूजीलैंड में अपनी शिक्षा पूरी की और डच राष्ट्र में नौकरी हासिल भी की, लेकिन इसके साथ -साथ क्रिकेट के प्रति उनका प्रेम सदैव बना रहा और इसलिए वे बाद में कम्पोंग नामक क्लब में भी शामिल हुए थे. इसके कुछ समय बाद वो नीदरलैंड क्रिकेट में आगे बढ़े और आखिर में उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया. तेजा ने अपने वनडे करियर के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अर्धशतकीय पारी खेली थी.
तोड़ चुके हैं अब्दुल रज्जाक और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड को
आपको बता दें कि तेजा निदामनुरु ने अपने वनडे करियर में अबतक शानदार परफॉर्मेंस किया है और यही वजह है कि उन्होंने अब्दुल रज्जाक और ग्लेन मैक्सवेल के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले तेजा निदामनुरु ने क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपरलीग में भी शिरकत की थी. उस टूर्नामेंट में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंद पर 110 रन की पारी खेला थी. ऐसा कर उन्होंने वनडे में सातवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सफल रन चेज के दौरान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बना दिया था. इससे पहले इस खास लिस्ट में अब्दुल रज्जाक और मैक्सवेल का भी नाम था. वैसे, ओवरऑल रिकॉर्ड इस समय न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल के नाम है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ मैच में नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए 127 रन की पारी खेली थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: 4, 6, 4, 6, 6, 4...कुछ ऐसे अनजान वान बीक ने 99 सेकेंड में अकेले दम पर विंडीज को नॉकआउट कर दिया
* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं