![जब पत्नी ने खारिज किया नया लुक, तो कैफ ने किया यह इंतजाम, एकदम कायापलट, VIDEO जब पत्नी ने खारिज किया नया लुक, तो कैफ ने किया यह इंतजाम, एकदम कायापलट, VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2020-04/0g6ebn3_mohammad-kaif-pooja-twitter_625x300_21_April_20.jpg?downsize=773:435)
लॉकडाउन के कारण घर की चारदीवारी के भीतर सेलीब्रिटियों को अगर घरवालों के साथ समय गुजारने का मौका मिल रहा है, तो उनकी अपनी दुश्वारियां भी हैं! और लॉकडाउन का समय लंबा खिंचने के कारण ये दुश्वारियां भी बढ़ती ही जा रही हैं. और इन दुश्वारियों में से एक है खुद को फिट रखना और बेहतर रख-रखाव. टीम इंडिया के क्रिकेटरों को फिटनेस बनाए रखने की चुनौती है, तो इन दिनों कमेंट्री में जमे क्रिकेटरों को फिटनेस के साथ-साथ लुक की भी. लॉकडाउन का एक चैलेंज बालों का लगातार बढ़ना और इन्हें सही शेप में भी रखना है. कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के पूर्व सितारे मोहम्मद कैफ (#MohammadKaif) के साथ भी हुआ. अब जबकि मोहम्मद कैफ (#MohammadKaif) के बाल बहुत ही ज्यादा बढ़ गए थे, तो उन्होंने बालों के साथ कलाकारी कर इन्हें नयी शेप देने की कोशिश की! दरअसल यह एकतरह से पत्नी को टालने जैसा था, जो कुछ और ही चाहती थीं
बहरहाल इस कोशिश में कैफ का लुक ही एकदम अजीबोगरीब हो गया और पत्नी पूजा ने उनके लुक को एकदम सिरे से नकार दिया! वैसे कैफ की यह कोशिश उनके प्रशंसकों को भी नहीं भायी होगी!! और जब नया लुक खारिज हो गया, तो इसके बाद पेशेवर की सेवाएं ली गईं. और फिर जो हुआ, वह आपके सामने है.
कुछ ही मिनटों में पूरी तरह कायापलट हो गया. और जब यह प्रक्रिया खत्म हुई, तो यह उस समय के कैफ दिखाई पड़े जैसे वह साल 2000 के आस-पास टीम में थे. एकदम सरल और सीधे-सादे से. इसी के बाद कैफ ने वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "बाल-बाल बच गए. अंत भला तो सब भला". उम्मीद है कि कैफ के चाहने वालों को उनका यह नया लुक पसंद आएगा.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं