विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

...जब पीसीबी ने गलती से कर दी गेंदबाज को 50 हजार रुपये देने की घोषणा

...जब पीसीबी ने गलती से कर दी गेंदबाज को 50 हजार रुपये देने की घोषणा
प्रतीकात्मक फोटो
लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गलती से राष्ट्रीय एकदिवसीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पांच विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की, लेकिन बाद में इससे पलटते हुए कहा कि यह पुरस्कार फाइनल मैच के लिए था।

मंगलवार को गद्दाफी स्टेडियम में जिया-उल-हक ने पांच विकेट चटकाकर नेशनल बैंक की टीम को जीत दिलाई, जिसके बाद पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राष्ट्रीय टेलीविजन पर इस युवा तेज गेंदबाज के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की।

नेशनल बैंक टीम के मैनेजर जमील अहमद हालांकि मैच के बाद जब धनराशि के बारे में जानकारी लेने के लिए बोर्ड के पास गए तो स्तब्ध रह गए। अहमद इस राशि को खिलाड़ियों के बीच बांटना चाहते थे।

सूत्रों के अनुसार पीसीबी के घरेलू क्रिकेट विकास विभाग के एक अधिकारी साकिब इरफान ने अहमद को बताया कि पुरस्कार की घोषणा गलती से की गई और जिया को गलतफहमी में चैक दिया गया।

सूत्र ने कहा कि अधिकारी ने बैंक मैनेजर से कहा कि सेमीफाइनल के लिए कोई व्यक्तिगत पुरस्कार नहीं थे और 50 हजार रुपये का पुरस्कार फाइनल के लिए था, लेकिन गलती से मार्केटिंग से जुड़े लोगों ने सेमीफाइनल में इसकी घोषणा कर दी। अहमद ने जब जिया को इस बारे में बताया तो उसे काफी निराशा हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीसीबी, गेंदबाज, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, PCB, Bowler, Pakistan Cricket Board