विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2017

जानें पुणे टेस्ट में हार के बाद संजय मांजरेकर से बात करते हुए विराट कोहली ने क्या कहा

जानें पुणे टेस्ट में हार के बाद संजय मांजरेकर से बात करते हुए विराट कोहली ने क्या कहा
टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: पुणे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन से जीत लिया. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे जबकि भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 105 रन बना पाया था. घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 285 रन पर ऑल आउट हो गई.

दो स्टीव भारत के लिए घातक साबित हुए
भारत को जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में 440 रन बनाने थे लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 107 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह इस मैच 333 रन से हार गई. भारत के लिए दो स्टीव घातक साबित हुए. सबसे पहले कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए जबकि स्टीव ओकीफी ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मैच में कुल मिलाकर 12 विकेट लिए. मैच के बाद संजय मांजरेकर से बात करते हुए भारत के कप्तान विराट कोहली ने हार के कई कारण गिनाए. चलिए जानते विराट कोहली ने क्या कहा...

हार के बारे में कोहली ने क्या कहा
विराट कोहली ने कहा कि इस में कोई संदेह नहीं है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत से बेहतर खेला. कोहली ने कहा कि वह इस हार को स्वीकार करते हैं. उन्‍होंने कहा कि पिछले तीन दिन में भारत ने काफी ख़राब खेल खेला.

कोहली के हिसाब से भारत के के लिए हार की ये रही वजह
जब संजय मांजरेकर ने कोहली से पूछा कि भारत के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक क्या साबित हुआ, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 260 रन या भारत का 105 रन पर ऑल आउट होना? मांजेरकर के सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि उन्हें लगता यह कि पिछले दो साल में भारत की सबसे ख़राब बल्लेबाजी है. कोहली ने कहा, 'पहले भी ऐसा विकेट पतन देखने को मिला है लेकिन इस मैच की दोनों पारियों में ऐसा हुआ.' कोहली ने कहा, 'बल्लेबाज खुद को परिस्थिति के साथ ढाल नहीं पाए.' उन्‍होंने कहा कि अब खिलाड़ियों को बैठकर यह तय करना है ग़लतियां कहां हुईं और आगे काफी क्रिकेट खेलना है, वह उम्मीद करते हैं कि आगे जाकर बल्लेबाज़ों की बल्लेबाजी में सुधार होगा. कोहली ने गेंदबाज़ी की तुलना में बल्लेबाजी को ज्यादा निराशाजनक बताया.

पिच के बारे में कोहली ने क्या कहा
कोहली ने कहा कि उन्हें पता था कि पुणे की पिच स्लो और ड्राई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भारत के खिलाड़ियों से ज्यादा समझदारी दिखाई. उन्‍होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने इस विकेट पर सही पेस के साथ गेंदबाज़ी की. पूरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने हम पर दवाब बनाए रखा और वही इस मैच को जीतने के योग्‍य था. कोहली ने कहा, 'भारत की फील्डिंग काफी ख़राब रही जिसकी वजह से एक टॉप क्लास टीम के खिलाफ वापसी करना मुश्किल था. कोहली ने खुद हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि इसे भूलकर उन्हें आगे बढ़ना है.

कोहली ने उमेश यादव की गेंदबाज़ी की तारीफ की
उमेश यादव की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि वह पिछले कुछ महीनों से काफी मेहनत कर रहे हैं. उमेश के पास अच्छा पेस है और पिछले कुछ महीनों से वह इस पेस का अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं. अपनी फिटनेस पर भी काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. कोहली ने उमेश की तारीफ करते हुए कहा कि पहली पारी में उमेश ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट लिए और वह उम्मीद करते हैं कि आगे भी उमेश ऐसे ही गेंदबाज़ी करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com