विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2017

माइक एथरटन बोले, वेस्‍टइंडीज की इंग्‍लैंड पर जीत हाल का टेस्‍ट क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर

वेस्‍टइंडीज ने कमाल करते हुए कल यहां मजबूत इंग्‍लैंड टीम को दूसरे टेस्‍ट मैच में पांच विकेट से हरा दिया. इंडीज की इंग्लैंड पर हैंडिग्ले टेस्ट में हासिल की गई इस जीत को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने टेस्ट क्रिकेट में हाल के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर करार दिया है.

माइक एथरटन बोले, वेस्‍टइंडीज की इंग्‍लैंड पर जीत हाल का टेस्‍ट क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर
हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में शाई होप ने दोनों पारियों में शतक जमाए (AFP फोटो)
लंदन: वेस्‍टइंडीज ने कमाल करते हुए कल यहां मजबूत इंग्‍लैंड टीम को दूसरे टेस्‍ट मैच में पांच विकेट से हरा दिया. इंडीज की इंग्लैंड पर हैंडिग्ले टेस्ट में हासिल की गई इस जीत को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने टेस्ट क्रिकेट में हाल के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर करार दिया है. पूर्व ओपनर एथरटन ने द टाइम्स में लिखा है कि इंग्लैंड के क्रिकेट प्रेमियों को एक और आसान जीत की उम्मीद थी. उन्होंने कहा, ‘यह वर्तमान समय के शानदार टेस्ट मैचों में से एक था. ऐसा मैच जिसने पूरी तरह से चौंकाने वाला परिणाम दिया. किसी ने भी मैच से पहले और आखिरी दिन से पूर्व वेस्टइंडीज की जीत के बारे में नहीं सोचा था.’

यह भी पढ़ें : होप और ब्रैथवेट की बल्लेबाजी के सामने बेबस नज़र आया इंग्लैंड

मैन ऑफ द मैच शाई होप ने इस मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया. होप ने वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ यह शानदार जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. इसी के साथ उसने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. वेस्टइंडीज को जीत के लिए चौथी पारी में 322 रनों की दरकार थी. आखिरी दिन उसने अपने चौथे दिन के स्कोर बिना किसी विकेट के पांच रनों के स्कोर से शुरुआत की. एक समय टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी. इंडीज ने अपना पहला विकेट कारेन पावेल (23) के रूप में 46 के कुल स्कोर पर खोया. काइल होप बिना खाता खोले रन आउट हो गए. यहां से क्रेग ब्राथवेट (95) और शाई होप (नाबाद 118) ने तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया.

वीडियो : चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान बना चैंपियन


इन दोनों खिलाड़ियों ने पहली पारी में भी 246 रनों की साझेदारी की थी. पहली पारी में ब्राथेवट ने 134 और शाई होप ने 147 रन बनाए थे. मोइन अली ने 197 के कुल स्कोर पर ब्राथवेट को आउट किया, लेकिन शाई होप अभी भी विकेट पर डटे हुए थे. उन्होंने रोस्टन चेस (30) और जर्मने ब्लैकवुड (40) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कर टीम को जीत दिलाई. शाई होप 118 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. उन्होंने 211 गेंदें खेलीं और 14 चौके मारे. इंग्लैंड ने पहली पारी में सिर्फ 258 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 427 रनों का स्कोर कर मेजबानों पर मजबूत बढ़त ले ली थी. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी पारी आठ विकेट पर 490 रनों पर घोषित की और वेस्टइंडीज के सामने 322 रनों की चुनौती रखी जिसे मेहमान टीम ने हासिल कर लिया. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
माइक एथरटन बोले, वेस्‍टइंडीज की इंग्‍लैंड पर जीत हाल का टेस्‍ट क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com