विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग : क्या था पूरा मामला, आइये जानें

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग : क्या था पूरा मामला, आइये जानें
पुलिस कस्टडी में क्रिकेटर श्रीसंत (फाइल फोटो)
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले की तह तक जाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है,वो 14 जुलाई को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिकों में से एक राज कुंद्रा के खिलाफ फैसला सुनाएगी।

स्पॉट फिक्सिंग का ये पूरा मामला आखिर है क्या? आइए समझें.... यह स्पॉट फिक्सिंग का मामला आईपीएल सीज़न-6 से जुड़ा हुआ है, जब दिल्ली पुलिस ने मुंबई से पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एस श्रीसंत सहित राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक 2013 में मुंबई में राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, 5 मई को जयपुर में हुए राजस्थान रॉयल्स बनाम पुणे वॉरियर्स, और 9 मई को मोहाली में हुए राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैचों में स्पॉट फिक्सिंग हुई थी।


उस वक्त इस मामले में तीन खिलाड़ियों और 11 सटोरियों को गिरफ़्तार किया गया था। धीरे-धीरे इस मामले में देश में क्रिकेट को चलाने वाले लोग भी जुड़ने लगे, जब पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी हुई। बाद में इस मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कुल 42 लोग आरोपी बने, जिनमें से 6 फरार हैं। 23 मई को मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है।

क्रिकेट प्रशासकों और खिलाड़ियों के अलावा इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील भी आरोपी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पॉट फिक्सिंग, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, आपीएल 6, आईपीएल घोटाला, आईपीएल फिक्सिंग मामला, Spot Fixing, IPL Spot Fixing, IPL 6, IPL Scam, What Is IPL Scam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com