वेस्टइंडीज ने मध्यक्रम की विफलता से उबरते हुए इंग्लैंड को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज जीत ली है।
जोस बटलर की करियर की सर्वश्रेष्ठ 67 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड ने सात विकेट पर 152 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कृष्मार संतोकी ने 21 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज ने एक समय 15वें ओवर में दो विकेट पर 111 रन बना लिए थे, लेकिन फिर पांच रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान डेरेन सैमी ने बाद में नौ गेंद में नाबाद 30 रन बनाकर टीम को सात गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आखिरी मैच गुरुवार को खेला जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं