वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर का बुरा दौर जारी, हार के बाद लगा जुर्माना

वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर का बुरा दौर जारी, हार के बाद लगा जुर्माना

जैसन होल्डर (फाइल फोटो : AP)

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम के लिए बुरी खबरों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 212 रनों की बड़ी हार से अभी टीम उबर ही रही थी कि टीम पर होबार्ट टेस्ट मैच के दौरान धीमी गति से गेंदबाजी करने का जुर्माना लगा दिया गया।

कप्तान होने के नाते जैसन होल्डर पर 60 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है और टीम के बाकी सदस्यों पर 10-10% का जुर्माना लगा है।

मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने ये जुर्माना इसलिए लगाया, क्योंकि दिन के खेल का निर्धारित समय खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित ओवरों से तीन ओवर कम फेंके थे। अगर दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम फिर से तय समय पर निर्धारित ओवर फेंकने में नाकाम रही, तो जैसन होल्डर पर एक मैच का बैन भी लग सकता है। 10 महीने पहले ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान धीमी गति से ओवर फेंकने के चलते जेसन होल्डर को एक मैच के लिए बाहर बैठना पड़ा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com