विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2023

WI vs IND: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने बनाया प्लान, जानें क्या है खास रणनीति

WI vs IND: वनडे विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के लिये कार्यभार प्रबंधन के तहत हरफनमौला जैसन होल्डर और तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर से फारिग कर दिया है.

WI vs IND: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने बनाया प्लान,  जानें क्या है खास रणनीति
WI vs IND वेस्टइंडीज का खास प्लान

WI vs IND: वनडे विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के लिये कार्यभार प्रबंधन के तहत हरफनमौला जैसन होल्डर और तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर से फारिग कर दिया है. दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज ((West Indies) इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी है और टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. कैरेबियाई टीम को अभी भी क्वालीफायर में ओमान और श्रीलंका के खिलाफ दो सुपर सिक्स मैच खेलने हैं.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट किया ,"जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर से जल्दी रवाना होंगे, वे सुपर सिक्स के आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे, भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले कार्यभार प्रबंधन के लिये ऐसा किया गया है." वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने कहा कि होल्डर और जोसेफ टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और यह फैसला टीम हित में लिया गया है.

उन्होंने कहा , "हमें भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में श्रृंखला खेलनी है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत भी इसी से होगी इसलिये यह फैसला लिया गया कि हमारे दो मुख्य तेज गेंदबाज जल्दी घर लौटेंगे"

--- ये भी पढ़ें ---

* "स्पिरिट ऑफ क्रिकेट', मुझे समझ नहीं आता", अश्विन ने बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर मारा तंज
* सचिन, द्रविड़, गांगुली के साथ खेलने वाला वह भारतीय क्रिकेटर, जिसने डेब्यू से पहले ही पास की UPSC की परीक्षा,आज है इस पोस्ट पर कार्यरत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com