
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
बांग्लादेश को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में खेलने का टिकट मिल गया है। बांग्लादेश की टीम 2006 के बाद पहली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेगी। इस बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड कर रहा है, जो अगले साल 1 से 18 जून के बीच खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज को किया बाहर
नियम के अनुसार 30 सितंबर, 2015 तक जो भी टीम आईसीसी रैंकिंग में टॉप 8 पर रहेगी, उसे चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलना था। ऐसे में कट-ऑफ तारीख तक 300 से ज्यादा वनडे खेल चुकी बांग्लादेश की टीम टॉप 8 टीमों में जगह बनाने में सफल रही है। टीम ने टॉप 8 में वेस्टइंडीज की जगह ली है।
वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी -2017 से बाहर हो गई है (फाइल फोटो : Getty Images)
आखिरी बार साल 2006 में खेली
बांग्लादेश टीम आखिरी बार 2006 में भारत में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के क्वालिफाइंग राउंड में खेली थी। इस टूर्नामेंट में उसे श्रीलंका ने 37 रन और वेस्टइंडीज ने 10 विकेट से हराया था। चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को इकलौती जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली, जहां उसने 101 रन से मैच जीता था।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के बाद से बांग्लादेशी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को क्वार्टर-फाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।
भारत, पाकिस्तान और द. अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमों को हराया
इसके बाद बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात दी। बांग्लादेश ने घरेलू धरती पर वनडे सीरीज में पहले पाकिस्तान को 3-0 से हराकर व्हाइटवॉश किया, फिर मुताफिज़ुर रहमान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को 2-1 से हराया। टीम ने दक्षिण अफ्रीका को भी अपने घर में 2-1 से हराया।
एक साल में 20 में से 15 मैच जीते
अगर पिछले एक साल में वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो टीम ने 20 वनडे खेले हैं। इस दौरान उसे सिर्फ 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 15 मैच में उसे जीत मिली है और इस दौरान टीम ने 250 से ज़्यादा का स्कोर 11 बार बनाया।
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (30 सितंबर 2015 तक)
1) ऑस्ट्रेलिया
2) भारत
3) दक्षिण अफ़्रीका
4) न्यूज़ीलैंड
5) श्रीलंका
6) इंग्लैंड
7) बांग्लादेश
8) पाकिस्तान
9) वेस्ट इंडीज़
10) आयरलैंड
वेस्टइंडीज को किया बाहर
नियम के अनुसार 30 सितंबर, 2015 तक जो भी टीम आईसीसी रैंकिंग में टॉप 8 पर रहेगी, उसे चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलना था। ऐसे में कट-ऑफ तारीख तक 300 से ज्यादा वनडे खेल चुकी बांग्लादेश की टीम टॉप 8 टीमों में जगह बनाने में सफल रही है। टीम ने टॉप 8 में वेस्टइंडीज की जगह ली है।

आखिरी बार साल 2006 में खेली
बांग्लादेश टीम आखिरी बार 2006 में भारत में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के क्वालिफाइंग राउंड में खेली थी। इस टूर्नामेंट में उसे श्रीलंका ने 37 रन और वेस्टइंडीज ने 10 विकेट से हराया था। चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को इकलौती जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली, जहां उसने 101 रन से मैच जीता था।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के बाद से बांग्लादेशी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को क्वार्टर-फाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।
भारत, पाकिस्तान और द. अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमों को हराया
इसके बाद बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात दी। बांग्लादेश ने घरेलू धरती पर वनडे सीरीज में पहले पाकिस्तान को 3-0 से हराकर व्हाइटवॉश किया, फिर मुताफिज़ुर रहमान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को 2-1 से हराया। टीम ने दक्षिण अफ्रीका को भी अपने घर में 2-1 से हराया।
एक साल में 20 में से 15 मैच जीते
अगर पिछले एक साल में वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो टीम ने 20 वनडे खेले हैं। इस दौरान उसे सिर्फ 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 15 मैच में उसे जीत मिली है और इस दौरान टीम ने 250 से ज़्यादा का स्कोर 11 बार बनाया।
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (30 सितंबर 2015 तक)
1) ऑस्ट्रेलिया
2) भारत
3) दक्षिण अफ़्रीका
4) न्यूज़ीलैंड
5) श्रीलंका
6) इंग्लैंड
7) बांग्लादेश
8) पाकिस्तान
9) वेस्ट इंडीज़
10) आयरलैंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बांग्लादेश क्रिकेट टीम, क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी, Bangladesh Cricket Team, Cricket, One Day Cricket, ICC Champions Trophy