विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

क्रिकेटर चंद्रपॉल ने किया खुलासा, मुझे इस कारण से संन्यास लेने को मजबूर किया गया

क्रिकेटर चंद्रपॉल ने किया खुलासा, मुझे इस कारण से संन्यास लेने को मजबूर किया गया
शिवनारायण चंद्रपॉल (फाइल फोटो)
दुबई: वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने कहा है कि उन्हें मास्टर्स चैम्पियंस लीग में खेलने के मद्देनजर अनापत्ति पत्र हासिल करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने को बाध्य होना पड़ा। उन्होंने चेताया कि चयनकर्ताओं का इस तरह का व्यवहार भविष्य के क्रिकेटरों के लिए चिंता का संकेत है।

चंद्रपाल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा अनापत्ति पत्र (एनओसी) इस शर्त पर दिया गया कि मैं 23 जनवरी को संन्यास ले लूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैंने अपने संन्यास की घोषणा नहीं की होती, तो वे एनओसी वापस ले लेते।’’ पिछले साल मई में इस 41 वर्षीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले चयनकर्ताओं द्वारा यह कहते हुए टीम से बाहर कर दिया गया था कि इसका कारण उनकी फॉर्म में ‘तेजी’ से आ रही गिरावट है।

मार्च, 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलने वाले चंद्रपाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के लिए दो दशक से ज्यादा समय के इंटरनेशनल करियर के बाद उन्हें सही तरह से संन्यास लेने का मौका नहीं दिया गया, जिससे उभरते हुए खिलाड़ियों को नकारात्मक संदेश जाएगा।

चंद्रपाल ने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका चाहता था, लेकिन मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। मैं सिर्फ इसे भुलाना चाहता हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मास्टर्स चैम्पियंस लीग में खेलने की एनओसी मिल गई। इतने लंबे समय तक खेलने के बाद मुझे लगता है कि मेरे साथ सही बर्ताव किया जाना चाहिए था। अगर मेरे जैसे खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार होता है तो सोचिये युवा पीढ़ी के साथ कैसा होगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवनारायण चंद्रपॉल, वेस्टइंडीज क्रिकेट, चंद्रपॉल, क्रिकेट, Shivnarine Chanderpaul, West Indies Cricket, Cricket, Chanderpaul, Test Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com