विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2017

बिशू की शानदार गेंदबाजी से पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 117 रन से हराया

पहली पारी में 79 रन देकर पांच विकेट लेने वाले बिशू ने दूसरी पारी में 105 रन देकर चार विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

बिशू की शानदार गेंदबाजी से पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 117 रन से हराया
लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए
434 रन के लक्ष्य के जवाब में 316 रन ढेर हुई जिम्बाब्वे की टीम
दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 29 अक्टूबर से खेला जाएगा
बुलावायो: लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 117 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 373 रन बनाकर जिम्बाब्वे के सामने 434 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. जिम्बाब्वे ने अच्छा प्रयास किया, लेकिन आखिर में उसकी टीम मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले 316 रन पर आउट हो गई.

यह भी पढ़ें : अब टी-20 में 34 छक्कों के साथ 77 गेंदों पर 279 रनों की पारी, इस सीज़न में हो रही रिकॉर्डों की बारिश!

पहली पारी में 79 रन देकर पांच विकेट लेने वाले बिशू ने दूसरी पारी में 105 रन देकर चार विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. हैमिल्टन मास्काद्जा (57) और सोलोमन माइर (47) ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़कर जिम्बाब्वे को अच्छी शुरुआत दिलाई. बाद में ब्रैंडन टेलर ने एक तरफ मोर्चा संभाले रखा और 73 रन की पारी खेली. उनके अलावा सिकंदर रजा ने 30. जबकि क्रिस मोफ ने 33 रन का योगदान दिया.

VIDEO: मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 219 रन बनाकर जिम्बाब्वे को 159 रन पर ढेर कर दिया था. इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच इसी स्थान पर 29 अक्टूबर से खेला जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: