Video: ‘Virat Kohli के इस छक्के को हम MS Dhoni के 2011 WC फाइनल वाले छक्के की तरह बार-बार देखेंगे’

IND vs PAK: विराट कोहली (Virat Kohli) ने हारिस रऊफ को 19वें ओवर की पांचवीं गेंद में छक्का मारा था, जिसे देखकर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) हैरान थे.

Video: ‘Virat Kohli के इस छक्के को हम MS Dhoni के 2011 WC फाइनल वाले छक्के की तरह बार-बार देखेंगे’

Virat Kohli

T20 World Cup: विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को एक यादगार टी20 पारी खेली और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान को नाबाद 82 रन बनाए. जिससे टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच (India vs Pakistan) में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की. भारतीय टीम (Team India) सातवें ओवर में 31/4 के स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थी. जिसके बाद विराट ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की. टीम को आखिरी 8 गेंदों में 28 रन चाहिए थे, विराट ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) और मोहम्मद नवाज पर आक्रमण करते हुए भारत को एक मशहूर जीत दिलाई.

विराट कोहली ने हारिस रऊफ को 19वें ओवर की पांचवीं गेंद में छक्का मारा था, जिसे देखकर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) हैरान थे. उन्होंने कहा कि इस शॉट को उतनी बार देखा जाएगा जितना लोगों ने 2011 वर्ल्ड कप (2011 World Cup Final) में नुवान कुलशेखरा की गेंद पर एमएस धोनी (MS Dhoni) के मैच जिताऊ छक्के को देखा है.

कपिल देव ने कहा एबीपी न्यूज़ पर, “धीमी गेंद पर सीधा छक्का मारना बहुत कठिन है. इस छक्के को जितनी बार हमने 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाले एमएस धोनी द्वारा मारा गए छक्के को देखा है, उतनी बार देखा जाएगा. हम इसे 1000 बार देखेंगे."


उन्होंने आगे कहा, "विराट कोहली ने मैच को बनाया, जैसे हम कहते थे कि एमएस धोनी मैच को गहराई तक ले जाते हैं, वैसे ही विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ किया. हम इस पर चर्चा कर रहे थे, कि अगर कोई टीम को इस स्थिति से जीतने में मदद कर सकता है, तो वह विराट कोहली हैं.”

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 159/8 पर बनाए.

कोहली की शानदार पारी के बदौलत भारत (IND vs PAK) ने 160 रनों का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत हासिल की. 

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में हो रही भोजन की समस्या पर पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का आया बयान

* ‘BCCI ने बचकाना हरकत की है', Asia Cup 2023 पर जय शाह के बयान को लेकर Shahid Afridi ने उठाए सवाल

आयरलैंड से हारने पर इंग्लैंड की हो रही है किरकिरी, अनुभवी IND क्रिकेटर ने “खेल भावना” का जिक्र कर करी खिचाई

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com