इस सीरीज के बाद DRS की अहमियत पर सोचना होगा : कोहली

इस सीरीज के बाद DRS की अहमियत पर सोचना होगा : कोहली

विराट कोहली (फाइल फोटो)

गाले:

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को साफ तौर पर कहा कि श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद विवादित डीआरएस के इस्तेमाल के मसले पर बातचीत जरूरी है।

भारत की डीआरएस इस्तेमाल नहीं करने की नीति पर फिर बहस शुरू हो गई जब 'मैन ऑफ द मैच' दिनेश चांदीमल को आर. अश्विन की गेंद पर अंपायर नाइजेल लोंग ने बैट पैड कैच पर नॉट आउट करार दिया। उस समय चांदीमल ने सिर्फ पांच रन बनाये थे, जबकि बाद में उसने 162 रन की पारी खेलकर मैच का पासा पलट दिया।

कोहली ने मैच के बाद कहा, 'हम इस सीरीज में इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। फिलहाल मैं इस मसले पर अभी बात नहीं करना चाहता। सीरीज खत्म होने के बाद हम इसकी अहमियत पर बात करेंगे और यह देखेंगे कि हम इसका इस्तेमाल कितना करना चाहते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विराट ने कहा, 'मैं इस मैच में डीआरएस या किसी और मसले पर बहस करना नहीं चाहता। हम इस हार के लिए खुद कसूरवार है। हमने बहुत खराब खेला।'