विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2014

हमें विश्व कप 2015 के लिए आक्रामक कप्तान की जरूरत : वसीम अकरम

हमें विश्व कप 2015 के लिए आक्रामक कप्तान की जरूरत : वसीम अकरम
फाइल फोटो
कराची:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने मिसबाह-उल-हक की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पीसीबी को 2015 विश्व कप के लिए बहादुर और आक्रामक कप्तान नियुक्त करना चाहिए।

पूर्व तेज गेंदबाज ने यहां पत्रकारों से कहा कि मिसबाह की बल्लेबाजी पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन उसकी कप्तानी के बारे में हालात दीगर है।

उन्होंने कहा, उसकी कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। शाहिद अफरीदी को विश्वकप के लिए कप्तान बनाए जाने की संभावना पर उन्होंने कहा कि बोर्ड को इस पर सोचकर फैसला लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, मैं इतना ही कह सकता हूं कि हमें बहादुर और आक्रामक कप्तान की जरूरत है, क्योंकि हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होगी। अकरम ने कहा कि पाकिस्तान ने एशिया कप फाइनल में गलत रणनीति अपनाई, जिसकी वजह से श्रीलंका से हारना पड़ा।

उन्होंने कहा, पहले बल्लेबाजी का फैसला सही नहीं था। हमें उसी फार्मूले पर अडिग रहना चाहिए था, जिसकी वजह से टूर्नामेंट में जीत मिल रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वसीम अकरम, मिसबाह उल हक, विश्व कप 2015, पाकिस्तानी टीम का कप्तान, 2015 World Cup, Wasim Akram, Pakistan Team