विज्ञापन

CSK vs GT: 'हम इसी जगह मैच हार गए', गुजरात कप्तान गिल ने कहा हम पहली बार ऐसा नहीं कर सके

Shubman Gill: चेन्नई ने जाते-जाते रविवार को गुजरात को 83 रन से हराकर टॉप-2 टीमों के गणित को मजेदार बना दिया है

CSK vs GT: 'हम इसी जगह मैच हार गए', गुजरात कप्तान गिल ने कहा हम पहली बार ऐसा नहीं कर सके
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings:
नयी दिल्ली:

Shubman Gill on defeat: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने चेन्नई सुपरकिंग्सT(GT vs CSK) से अपने आखिरी आईपीएल लीग मैच में रविवार को 83 रन से मिली हार के बाद कहा कि उन्हें लगता है कि टीम ने पॉवरप्ले में ही मैच गंवा दिया था.चेन्नई ने पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद गुजरात को 18.3 ओवर में 147 रन पर थाम लिया. गुजरात की टीम इस मुकाबले में शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से उतरी थी, लेकिन चेन्नई ने उसे पांचवीं हार का स्वाद चखा दिया. गुजरात की 14 मैचों में यह पांचवीं हार रही जबकि चेन्नई ने 14 मैचों में चौथी जीत के साथ अपना अभियान समाप्त किया.

गिल ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि पावरप्ले में ही हमने मैच गंवा दिया था. उसके बाद हमारी टीम वापसी नहीं कर पाई. दबाव वाली परिस्थितियों में हम हमेशा शांत रहना चाहते हैं, लेकिन आज के मैच में हम ऐसा नहीं कर पाए.' गुजरात ने पॉवरप्ले में ही 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.  और यहां से हम वापसी नहीं कर सके. 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करना हमेशा ही मश्किल होता. प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकीं टीमों के पास खोने के लिए कुछ नहीं था. ऐसे में चेन्नई की टीम पूरी हमलावर होकर खेली.'

उन्होंने कहा,'मिडिल ओवर्स में हमेशा कम रन देने होते हैं. हालांकि पिछले कुछ मैचों में हम मिडिल ओवर के दौरान गेंदबाजी करते हुए, विपक्षी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. बाकी आने वाले मैचों के लिए हमारी टीम का मूड काफी अच्छा है। मैंने मोहाली में काफी क्रिकेट खेला है. एकबार फिर से वहां जाना, मेरे लिए अच्छा अहसास है.' ड्रेसिंग रूम के माहौल पर उन्होंने कहा, 'इस हार को पचाना हमाारे लिए बहुत ही मुश्किल है. अच्छी बात यह है कि हमारे पास दो या तीन मैच अभी भी बचे हुए हैं. और खिलाड़ी मोहाली में खेलने को लेकर खासे उत्साहित होंगे. हमने वहां बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली है. ऐसे में यह बहुत ही रोमांचक होने जा रहा है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com