विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2014

हमने इंग्लैंड की गेंदबाजी से सबक लिया : भुवनेश्वर कुमार

हमने इंग्लैंड की गेंदबाजी से सबक लिया : भुवनेश्वर कुमार
लंदन:

भारत के मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों को आउट करने की जिम्मेदारी उनके गेंदबाजी आक्रमण पर होगी। भुवनेश्वर ने दूसरे दिन 46 रन देकर चार विकेट लिए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड छह विकेट पर 219 रन ही बना सका।

भुवनेश्वर ने कहा, मुझे इंग्लैंड में गेंदबाजी करने में मजा आ रहा है। खासकर लॉर्ड्स पर ऐसा प्रदर्शन करके अच्छा लगा। मैं बचपन से इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट देखता आया हूं और यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।

भारत की अनुशासित गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा, हमारी योजना ऑफस्टम्प के बाहर गेंद फेंकने की थी। इस टेस्ट में विकेट से मदद मिल रही है, लेकिन वैसे भी अनुशासित गेंदबाजी करना अहम है।

उन्होंने कहा, हमने पहले दिन इंग्लैंड की गेंदबाजी से सबक लिया और देखा कि उन्होंने यदाकदा शॉर्ट गेंद फेंकी। हमने उससे सीखा कि किस लैंग्थ से गेंद डालनी है और अपनी गेंदबाजी में उसके अनुसार बदलाव किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भुवनेश्वर कुमार, लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट, भारत बनाम इंग्लैंड, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, Bhuvneshwar Kumar, Lord's Cricket Test, India Vs England, India-England Test Series