विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2013

चेन्नई के पास धोनी है, इसलिए लोग हमसे जलते हैं : श्रीनिवासन

चेन्नई: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के कारण अपने कार्यों का निर्वहन नहीं कर रहे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने शुक्रवार को अपने आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह उनसे इसलिए ईर्ष्या करते हैं क्योंकि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने के लिए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेने में सफल रहे थे।

श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी में कथित तौर पर लिप्त होने के आरोप लगाए गए थे। उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष के अपने कार्यों को छोड़ने के बाद पहली बार यहां एक समारोह में बात की। श्रीनिवासन ने आईपीएल से जुड़े हाल के विवादों के संदर्भ में कहा, ‘‘आपको पता है कि लोग सीएसके (चेन्नई सुपरकिंग्स) से क्यों जलते हैं। ऐसा धोनी की वजह से है। मेरे पास धोनी है और इसलिए हाल में मुझको घेर दिया गया।’’

बीसीसीआई अध्यक्ष की उनके दामाद मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद काफी आलोचना हुई थी। अलगप्पा कालेज आफ टेक्नोलोजी में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि यदि वह धोनी को छोड़ देते तो उनके विरोधी चुप्पी साधे रखते।
श्रीनिवासन ने भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘बेजोड़ नेतृत्वकर्ता और नये विचारों वाला कप्तान’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर धोनी कभी अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं करता और बुद्धिमान क्रिकेटर और सामान्य व्यक्ति है। पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन ने एक बार कहा था कि मैदान पर कप्तान के रूप में कोई भी धोनी की बराबरी नहीं कर सकता है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, एन श्रीनिवासन, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, बीसीसीआई, गुरुनाथ मय्यप्पन, N Srinivasan, IPL Spot Fixing, BCCI, Gurunath Meiyappan, Mahendra Singh Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com