विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

क्लार्क ने कहा, भारत से खौफजदा नहीं है ऑस्ट्रेलिया

चेन्नई: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने मंगलवार को स्पिन गेंदबाजी को अपनी कमजोरी मानने से इनकार किया और कहा कि शुक्रवार से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके खिलाड़ी भारत के स्पिनरों से खौफजदा नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र के बाद संवाददाता सम्मेलन में क्लार्क ने कहा कि उनके पास ऐसी टीम है जो भारत में जीत दर्ज कर सकती है। क्लार्क ने कहा, ‘‘हमें जिन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना है हम वास्तव में उनसे खौफजदा नहीं हैं। हम जिस गेंद का भी सामना करेंगे हमें उस पर सफलता हासिल करनी होगी। हमारी टीम बहुत अच्छी है और हमारे पास स्पिन गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में ढेर सारे विकल्प हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर अधिक देना चाहिए कि भारत कैसे खेलेगा और किस तरह की परिस्थितियां उन्हें रास आएंगी। भारतीय परिस्थितियों में पिच पुरानी होने के साथ गेंद स्पिन करती है और साथी उससे वैरीएशन और उछाल मिलती है। मैं समझता हूं कि रिवर्स स्विंग भी बेहद महत्वपूर्ण होगी। लेकिन जैसे मैंने कहा था कि हम भारत में अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं।’’

क्लार्क ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की इस टिप्पणी को खास तवज्जो नहीं दी कि भारत हाल के खराब प्रदर्शनों को पीछे छोड़कर इस सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और हमने दुनिया की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने हाल की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को हराया था। खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं और चुनौती के लिये तैयार हैं।’’

हरभजन की टिप्पणी पर क्लार्क ने कहा, ‘‘उसकी टीम में वापसी देखकर अच्छा लगा। वह शानदार खिलाड़ी और कभी हार नहीं मानने वाला क्रिकेटर है। उसे किसी भी प्रतिद्वंद्वी विशेषकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौती पसंद है। मैं समझता हूं कि वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और हमें यह सुनिश्चित करने के लिए अच्छा खेलना होगा कि वह सीरीज में ज्यादा प्रभाव नहीं डाले।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक सीरीज के परिणाम की बात है तो मैं अभी पहले टेस्ट मैच पर ध्यान दे रहा हूं और एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहूंगा।’’

अभ्यास मैचों में अपने बल्लेबाजों के स्पिनरों के सामने नाकामी के बारे में क्लार्क ने कहा कि धीमी गति के गेंदबाजों को अधिक विकेट इसलिए मिले क्योंकि उन्होंने अधिक ओवर किए।

उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार कोई गेंदबाज आपको आउट करेगा। यदि कोई अधिक ओवर करेगा तो उसे अधिक विकेट भी मिलेंगे। स्पिनरों ने अधिक ओवर किए और इसलिए उन्हें अधिक विकेट मिले। इसके अलावा टेस्ट मैचों में अभ्यास मैचों की तुलना में परिस्थितियां भिन्न होंगी।’’

क्लार्क ने कहा, ‘‘लेकिन यह ऐसा विभाग है जिसमें हमें सुधार जारी रखना होगा। भारत के खिलाफ चारों टेस्ट मैचों में हमें काफी स्पिन का सामना करना होगा। हमारे खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी तैयारियां की है।’’ उन्होंने इस बात को भी अस्वीकार कर दिया कि रिकी पोंटिंग और माइकल हसी की अनुपस्थिति में उनकी टीम को भारतीय परिस्थितियों में संघर्ष करना पड़ सकता है।

क्लार्क ने कहा, ‘‘इसमें संदेह नहीं कि यह चुनौती है लेकिन मैं नहीं समझता कि रिकी और हसी के यहां नहीं होने से यह चुनौती बड़ी बन गई है। यह टीम के सीनियर खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है। हमारे खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी तैयारी की। मैं शत प्रतिशत फिट हूं और मैं सीरीज में रन बनाने और आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिये तैयार हूं।’’

इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करने वाले सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछने पर क्लार्क ने कहा, ‘‘सचिन ने हाल में शतक लगाया था इसलिए मुझे लगता है कि वह शानदार फार्म में हैं। भारत के लिए वह बहुत बड़ा खिलाड़ी है और हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे क्योंकि वह जानता है कि कैसे ढेरों रन और बड़े शतक बनाए जाते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, ऑस्ट्रेलिया, भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज 2013, माइकल क्लार्क, Michael Clarke, India, Australia, India Australia Cricket Series 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com