
- मोहम्मद सिराज ने भारत और पाकिस्तान के WCL मैच रद्द होने के सवाल पर स्पष्ट उत्तर देने से इनकार किया.
- सिराज ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि भारत ICC टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलेगा या नहीं.
- सिराज का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है.
Mohammed Siraj on IND vs PAK match in ICC: सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले सिराज की मैच-पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस विषय से भटक गई जब एक रिपोर्टर ने उनसे WCL में भारत और पाकिस्तान चैंपियन के बीच मैच के रद्द होने के बारे में पूछा. हालांकि, सिराज ने सवाल का जवाब नहीं दिया. सिराज से जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि WCL में भारत और पाकिस्तान के मैच रद्द हो गए हैं, इसपर आप क्या कहना चाहेंगे तो सिराज ने रिएक्ट करते हुए जवाब दिया, "मुझे नहीं पता." इसके बाद रिपोर्टर ने सिराज से यह पूछकर असहज स्थिति में डाल दिया कि "क्या भारत आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलेगा", सिराज ने इस सवाल पर अपनी बात दोहराते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि इसके बारे में". सिराज का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चौथे टेस्ट मैच में बुमराह खेलेंगे या नहीं, मोहम्मद सिराज ने बताया
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट में सीरीज शुरू होने से पहले ही फैसला किया था कि यह तेज गेंदबाज पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन मैच ही खेलेगा. यह खबर उन भारतीय प्रशंसकों के लिए बड़ी राहत की खबर है, जो तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की चोटों से दुखी थे. चोटिल खिलाड़ियों के कारण भारतीय टीम को अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर बुलाना पड़ा.
भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में स्वाभाविक रूप से ध्यान बुमराह पर गया, जिन्हें सावधानी से संभाला जा रहा है और वे केवल तीन टेस्ट मैचों में ही खेलेंगे. बुमराह ने पहला और तीसरा टेस्ट मैच खेला और दोनों ही मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। अब महत्वपूर्ण चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की वापसी की उम्मीद है. सिराज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जस्सी भाई खेलेंगे, जहां तक मुझे पता है"
(IANS के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं