
UP Top Medical College: नीट की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना एक सपना होता है. काउंसलिंग के जरिए मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया जारी है. वैसे दो भारत में कई बढ़िया मेडिकल कॉलेज हैं लेकिन यूपी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स अपने राज्य में भी अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. यहां के कॉलेजों के नाम भी NIRF रैंकिंग लिस्ट में शामिल है. आपने भी नीट दिया है और यूपी में बेस्ट कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हम लेकर आएं हैं कुछ कॉलेजों की लिस्ट, जो टॉप में हैं.
पहले नंबर पर आता है संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGIMS), लखनऊ
यूपी का ये कॉलेज प्रतिष्ठित मेडिकल की लिस्ट में शामिल है, NIRF रैंकिंग 2024 में 6वां स्थान मिला है. यहां की टीचिंग और रिसर्च बहुत ही अच्छी है. काउंसलिंग के लिए आप इस कॉलेज का प्रेफेरेंस डाल सकते हैं.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
BHU को केवल यूपी ही नहीं बल्कि देश का बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है. NIRF रैंकिंग 2024 में 7वीं रैंक दी गई है. यहां कम फीस में आप अच्छी मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को एग्जाम के लिए बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है, ऐसे में अगर आप अच्छे कॉलेज की तलाश में है तो KGMU का नाम शामिल कर सकते हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मेडिकल फैकल्टी मेडिसिन में ग्रेजुएट्स और पोस्टग्रेजुएट के अलग-अलग कोर्सेस करवाए जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं