
Fan hugged KL Rahul Viral Video: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है, भारत की जीत में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए. वहीं, मैच में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस समय केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत के लिए मैच को फिनिश किया. केएल राहुल ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी. वहीं, इसके बाद मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
हुआ ये कि जैसे ही केएल राहुल ने छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया. वैसे ही मैदान पर एक शख्स सुरक्षा घेरा को तोड़कर सीधे केएल राहुल के पास पहुंच गया और उन्हें गले से लगा लिया. इसके बाद जो हुआ उसने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, केएल राहुल ने बिना डरे ही उस शख्स को प्यार को स्वीकार किया और बड़े मन से गले लगाते हुए नजर आए. शख्स ने केएल राहुल को थोड़े समय तक गले से ही लगाए रखा, जिसके बाद सुरक्षा कर्मी आए और फिर उसे बाहर ले गए.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स राहुल को जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं, लोगों का मानना है कि केएल राहुल ने बिना पैनिक हुए शख्स को अपने पास आने दिया और गले लगने दिया. राहुल के इस जेस्चर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.
A Fan hugged KL Rahul after the Semi-Final and a beautiful gesture by Rahul as well ♥️ pic.twitter.com/qykn66XPdb
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2025
बता दें कि केएल राहुल ने 34 गेंद पर 42 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में राहुल ने दो चौके और दो छक्के लगाने में सफलता हासिल की. अपनी पारी के दौरान केएल राहुल ने करियर में 3000 वनडे रन भी पूरे कर लिए हैं, राहुल भारत की ओऱ से वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने हैं.
भारत के लिए सबसे तेज 3,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी (Fastest to 3,000 ODI runs for India)
72 पारी - शिखर धवन
75 पारी - विराट कोहली
78 पारी - केएल राहुल*
79 पारी - नवजोत सिंह सिद्धू
82 पारी - सौरव गांगुली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं