
IND vs ENG: भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) फिर से बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में असफल रहे लेकिन फैन्स का मनोरंजन करने में पीछे नहीं रहे. दरअसल दूसरे टी-20 में विराट केवल 1 रन बनाकर आउट हुए, आउट होने के बाद कोहली निराश जरूर थे लेकिन जब भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी तो पूर्व भारतीय कप्तान के जोश में रत्ती भर की कमि नजर नहीं आए. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दौरान मजे से दर्शकों की ओर देखकर भांगड़ा (Virat Kohli Dance Video)करते हुए थिरकते नजर आए. कोहली के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया.
Virat Kohli in the stadium - means crowds always charged up. He's dancing and signalling wicket symbol towards the crowd. pic.twitter.com/u16ZnUq6kM
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 9, 2022
सोशल मीडिया पर कोहली को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों ने कोहली को दर्द में भी मुस्कुराने वाला खिलाड़ी बताया है. बता दें कि पिछले 2 साल से कोहली के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकला है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाया था.
Virat Kohli entertaining the crowd with his dance pic.twitter.com/qGzWdQwU1q
— MOHIT SHUKLA (@MohitShukla1030) July 9, 2022
विराट कोहली के लगातार फ्लॉप होने पर लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल दूसरे टी-20 में कोहली को दीपक हूडा की जगह टीम में शामिल किया गया. हूडा जो पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे थे, उनकी जगह टीम में उन्हें शामिल किया गया था. नंबर 3 पर उतरे कोहली कोई खास दम नहीं दिखा पाए और केवल 1 रन पर कैच कर लिए गए. ऐसे में कोहली के फॉर्म पर सवाल खड़ा करने वाले लोगों ने टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल खड़ा करने शुरू कर दिए हैं.
लोगों का मानना है कि जब दीपक इस बल्लेबाजी क्रम पर लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं तो फिर क्यों उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. वैसे, कोहली के खराब फॉर्म को लेकर कपिल देव ने भी निशाना साधा है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा है कि यदि टेस्ट से अश्विन जैसे खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है तो खराब फॉर्म से परेशान कोहली को क्यों नहीं.
* Ind vs Eng 2nd T20I: इस परफॉरमर को नहीं मिली भारतीय XI में जगह, तो फैंस बुरी तरह से भड़के
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं