
Ravi Shastri Six Sixes commentary With his own style: वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने पर मुंबई क्रिकेट संघ के भव्य समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने अपने अंदाज से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया. जश्न के दौरान शास्त्री ने उस पल को याद किया जब उन्होंने एक ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर दुनिया को चौंका कर रख दिया था. बता दें कि साल 1985 में शास्त्री ने एक ओवर 6 छक्के लगाने का कमाल किया था. पूर्व भारतीय दिग्गज ने बड़ौदा के खिलाफ मैच के दौरान 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का ऐतिहासिक कमाल किया था. अब शास्त्री ने मुंबई क्रिकेट संघ के भव्य समारोह में अपने द्वारा मारे गए 6 छ्क्के पर अपने ही अंदाज में कमेंट्री कर हर किसी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री का यहअंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
Ravi Shastri describing his Six Sixes in an over in a Ranji match at Wankhede in his own commentary style.
— Johns (@JohnyBravo183) January 19, 2025
Don't miss the end 🤣🔥 pic.twitter.com/5O43FV80Bf
मुंबई क्रिकेट संघ के भव्य समारोह में रोहित ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आएंगे
मुंबई क्रिकेट संघ के भव्य समारोह में रोहित ने कहा कि उनकी इच्छा टी20 विश्व कप जीत की तरह एक और जीत की खुशी यहां के प्रशंसकों के साथ साझा करने की है. रोहित से पूछा गया कि किस समय उन्हें वास्तव में एहसास हुआ कि भारत ने विश्व कप जीत लिया है, तो उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं यहां जश्न मनाने के बाद अगले दिन उठा, तब हमें एहसास हुआ.''
उन्होंने कहा, ‘‘उस जश्न के बाद अगले दिन जब मैच सो कर उठा था तब मुझे एहसास हुआ था कि हमने जो किया वह बहुत, बहुत खास था.'' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘विश्व कप जीतना एक बात है और अपने लोगों के साथ उसका जश्न मनाना अलग बात है. आप जीत का जश्न टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मनाते ही है लेकिन लोगों के साथ इस जश्न के साझा करने के एहसास बारे में मुझे मुंबई आने के बाद पता चला."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं