
IPL लगातार तीन जीत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मुकाबले में सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Totains) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने (Hardik Pandya) प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की तारीफ की. हार्दिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद भी गुजरात की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन की 57 रन की पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक ने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाये, ये रन आखिरी में काफी मायने रखते है. गेंदबाजी में दो खराब ओवरों ने हमारा खेल बिगाड़ दिया.चेन्नई को तगड़ा झटका, दीपक चाहर पूरे IPL से हो सकते हैं बाहर, CSK ने 14 करोड़ में खरीदा था
हार्दिक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने आखिरी के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, पिच पर असामान्य उछाल थी और उनके गेंदबाज अलग-अलग लंबाई के है, जिससे उन्हें फायदा हुआ, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिये. मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने भी टीम के प्रदर्शन में सुधार पर खुशी जतायी. मियांदाद, इंजमाम से भी आगे निकल गया है यह PAK क्रिकेटर, राशिद लतीफ ने बताया मॉर्डन क्रिकेट का 'ब्रैडमैन'
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में लय हासिल करना मुश्किल था इसलिए हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। टीम ने अच्छा सुधार किया है. उन्होंने कहा, ‘‘इस लक्ष्य का पीछा करते समय हमें कुछ अटपटा करने की जगह सिर्फ साझेदारी बनाने पर ध्यान देने की जरूरत थी, जिसमें हम सफल रहे.
#UmranMalik bouncer hits #HardikPandya on helmet!#IPL2022 #SRHvsGT pic.twitter.com/ySafNpLPAi
— Raj (@Raj93465898) April 11, 2022
उमरान की बाउंसर लगी हार्दिक के हेलमेट पर जाकर
बता दें कि जब हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की एक बाउंसर उनके हेलमेट पर जाकर लगी थी. हालांकि हेलमेट के कारण हार्दिक को चोट नहीं लगी लेकिन सोशल उमरान के उस गेंद की खूब तारीफ हो रही है. बता दें कि हार्दिक ने मैच के बाद उस गेंद को लेकर भी बात की. जिस ओवर उमरान की बाउंसर हेलमेट पर लगी थी, उसी ओवर में हार्दिक ने 3 चौके लगाकर उस खतरनाक गेंद का बदला ले लिया था. मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि बाउंसर लगने से मैं जाग गया था. आईपीएल में आपको शांत रहने का समय नहीं मिलता है, यही कारण है कि मैंने फिर कुछ सख्ती दिखाई. IPL में राहुल त्रिपाठी के इस कैच ने भौकाल मचा दिया, लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा- Video
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं