
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 11वें मैच में मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) की टीम ने रोमांचक मैच में कराची किंग्स (Karachi Kings) को 3 रन से हरा दिया. इस मैच में मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तूफानी पारी खेली और 64गेंद पर 110 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में रिजवान ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. रिजवान ने 60 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की, यह रिजवान का पीएसएल में पहला शतक है.
Mohammad Rizwan moved from 50 to 100 off just 18 balls. This is the fastest 50 to 100 acceleration by any Pakistani batter in PSL history.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) February 22, 2023
50 से 100 रन पर पहुंचने में सिर्फ लगे 18 गेंद
रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अपनी शतकीय पारी में एक खास कमाल कर दिखाया है. रिजवान ने 50 से 100 रन पर पहुंचने में सिर्फ 18 गेंद का सामना किया. यह पीएसएल इतिहास में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज 50 से 100 रन पर पहुंचने का रिकॉर्ड है. टी-20 में रिजवान का यह दूसरा शतक है. इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में पाकिस्तानी विकेटकीपर ने शतक ठोका है. रिजवान वर्तमान में इस सीजन में 109.66 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
Awesome from Mohammad Rizwan.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) February 22, 2023
Mohammad Rizwan moves past Jos Buttler!
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) February 22, 2023
Most 50+ scores as wicket-keepers in T20s:
56 – Quinton de Kock
𝟱𝟰 – 𝗠𝗼𝗵𝗮𝗺𝗺𝗮𝗱 𝗥𝗶𝘇𝘄𝗮𝗻
53 – Jos Buttler
48 – Kamran Akmal
36 – Kumar Sangakkara
He has made 47 of these since 2021! #HBLPSL8 | #PSL2023 | #MSvKK pic.twitter.com/NuaaZgFARM
Rizwan showing why he is the best wicketkeeper-batsman in the country#MSvKKpic.twitter.com/Ga5vMpoiy8
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 22, 2023
रिजवान ने तोड़ा जोस बटलर का रिकॉर्ड
मोहम्मद रिजवान ने जोस बटलर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिजवान टी-20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 में रिजवान ने अबतक 54 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल किया है. वहीं, जोस बटलर ने अबतक अपने टी-20 करियर में 53 मौके पर ऐसा कमाल करने में सफल रहे हैं. वहीं, इस मामले में सबसे आगे क्विंटन डीकॉक हैं. जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में अबतक 56 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने में कामयाबी पाई है.
Raining sixes in Multan! @iMRizwanPak, take a bow 🫡#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvKK pic.twitter.com/HCi7Dgx7gN
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 22, 2023
वहीं, मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तान ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 196 रन बनाए थे जिसके बाद कराची किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन ही बना सकी थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब
* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं