बिग बैश लीग 2022-23 में मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टॉर्स (Melbourne Renegades vs Melbourne Stars) के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. इस मैच में बल्लेबाज के द्वारा मारे गए एक शॉट पर अंपायर ने जो फैसला दिया है उसको लेकर बात हो रही है. दरअसल, हुआ ये कि मेलबोर्न रेनेगेड्स के गेंदबाज विल सदरलैंड (Will Sutherland) ने मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज जो क्लार्क (Joe Clarke) को गेंद फेंकी, जिसपर बैटर ने एक हवाई शॉट मारा, गेंद बाउंड्री लाइन के पार नहीं गई बल्कि मैदान पर लगे स्टेंड के छत पर जाकर लगी, जिसके बाद अंपायर ने बल्लेबाज के इस शॉट को छक्का करार दे दिया. अंपायर ने जब यह फैसला दिया तो हर कोई हैरान रह गया. लेकिन अंपायर ने जो फैसला दिया था वो नियम के अनुसार ही था.
IT'S HIT THE ROOF!!!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2023
Lucky or not, it's in the book! #BBL12 | @BKTtires | #GoldenMoment pic.twitter.com/Y7AJJDxmNf
दरअसल, आईसीसी के नियमों के अनुसार यदि गें अगर गेंद बल्ले से लगकर स्टेडियम की छत से टकराती है तो उस गेंद को डेड नहीं बल्कि छक्का करार दिया जाएगा. ऐसे में इस मैच में ऐसा ही हुआ और बल्लेबाज के द्वारा मारे गए शॉट को छक्के में तब्दील कर दिया गया. वहीं, बल्लेबाज भी अपनी किस्मत पर मुस्कुराते हुए नजर आए.
यह घटना बीबीएल 2023 के 41वें मैच में घटी. मैच की बात करें तो मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम मेलबर्न स्टार्स को 6 रन से हराने में सफल रही. मैच में पहले बैटिंग मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए जिसके बाद मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़े
"सरफराज खान के साथ धोखा हुआ', आकाश चोपड़ा सेलेक्टरों पर बुरी तरह बरसे
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं