मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं इस खास पल को कई सेलेब्स लाइव एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इन्हीं में एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी हैं, जिन्होंने इंस्टा फैमिली के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. खास बात यह है कि टेस्ट सीरीज का लुत्फ उठाने पहुंचीं एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया है कि उनके ससुर जी और दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने उन्हें शादी का तोहफा क्या दिया था, जिसे वह पहनकर क्रिकेट ग्राउंड में पोज देती हुई नजर आईं. यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस उनके ऊपर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
नेहा धूपिया ने हाल ही में अपने ससुर, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बिशन सिंह बेदी, को एक विशेष और भावुक तरीके से याद किया. उन्होंने एक अनमोल तोहफे की कहानी शेयर की—एक पुराना भारतीय क्रिकेट स्वेटर, जिसे बिशन सिंह बेदी ने अपने शानदार करियर के दौरान पहना था. यह स्वेटर अब परिवार की अनमोल धरोहर बन गया है, जो इतिहास और भावनात्मक महत्व से भरा हुआ है.
नेहा, जो अभिनेता अंगद बेदी की पत्नी हैं, ने बताया कि यह स्वेटर उन्हें उनकी शादी में तोहफे के रूप में मिला था. नेहा ने कहा, “जब मैंने अंगद से शादी की, तो मेरा दिल इस विशेष यादगार चीज पर आकर ठहर गया. यह सिर्फ एक स्वेटर नहीं है; यह इतिहास का एक हिस्सा है जो भारतीय क्रिकेट की विरासत को दर्शाता है. मैंने इसे शादी के तोहफे के रूप में मांगा, और पिताजी ने खुशी-खुशी इसे मुझे दे दिया. यह मेरे लिए धैर्य, उत्कृष्टता, और उस खेल के प्रति उनके अनंत प्रेम का प्रतीक है.”
यह स्वेटर, जिस पर भारतीय क्रिकेट का प्रतीक चिह्न है, बिशन सिंह बेदी के लिए गर्व का प्रतीक था, जिसे उन्होंने कई ऐतिहासिक मैचों में पहना था. इस साल, नेहा ने उनकी याद में यह स्वेटर पहना और ऑस्ट्रेलिया में भारत के टेस्ट मैच के दौरान इसे गर्व के साथ धारण किया. नेहा ने कहा, “यह स्वेटर पहनते समय मुझे गर्व और भावुकता का एक अनोखा एहसास होता है. यह सिर्फ एक स्मृति नहीं है; यह मेरे ससुर की महान विरासत का जीवित प्रतीक है. यह क्रिकेट के उस युग का प्रतीक है जो जुनून, गरिमा और ईमानदारी के साथ खेला गया था.”
नेहा ने आगे लिखा, “इस स्वेटर में एक अलग ही तरह की गर्माहट है... मुझे वो दिन साफ-साफ याद है जब पिताजी ने मुझसे पूछा कि मैं शादी में क्या तोहफा चाहती हूं. मैंने उनसे उनकी टेस्ट क्रिकेट स्वेटर मांगी. यह मेरे लिए सबसे खास तोहफा होगा, और उन्होंने इसे संभव बना दिया. उनकी ताकत, सहनशीलता, प्रतिभा और उदारता के साथ, अब मैं इस स्वेटर को पहनते हुए सम्मान का एहसास करती हूं, जब मैं भारत का पहला लाइव टूर देख रही हूं. हमें हर दिन आपकी कमी खलती है, पिताजी...”
बता दें नेहा धूपिया ने 2018 में एक गुरुद्वारे में एक निजी समारोह में दिवंगत पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद से शादी की थी. उसी साल नवंबर में, उन्होंने बेटी को जन्म दिया. नेहा ने अक्टूबर 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं