Viral Video: विकेटकीपर ने करामाती अंदाज दिखाकर तेज गेंदबाज के सामने बल्लेबाज को किया स्टंप, 'ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्टंपिंग'

cricket stumping video: अपने करियर में धोनी ने एक से बढ़कर एक स्टंप किए हैं, धोनी द्वारा किया जाने वाला स्टंपिंग हैरानी भरा रहता था. धोनी (MS Dhoni) ने कई तरह से बल्लेबाजों को रन आउट और स्टंप अपनी विकेटकीपिंग के द्वारा किया है.

Viral Video: विकेटकीपर ने करामाती अंदाज दिखाकर तेज गेंदबाज के सामने बल्लेबाज को किया स्टंप, 'ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्टंपिंग'

विकेटकीपर ने बल्लेबाज को किया स्टंप, वायरल हुआ वीडियो

Cricket stumping video: अपने करियर में धोनी ने एक से बढ़कर एक स्टंप किए हैं, धोनी द्वारा किया जाने वाला स्टंपिंग हैरानी भरा रहता था. धोनी (MS Dhoni) ने कई तरह से बल्लेबाजों को रन आउट और स्टंप अपनी विकेटकीपिंग के द्वारा किया है. खासकर धोनी जब विकेटकीपिंग किया करते थे तो उनकी विकेट के पीछे तेजी देखने वाली रहती थी. इसेक अलावा धोनी ने कई मौके पर बिना देखे ही बल्लेबाज को रन आउट और स्टंप करने का कमाल कर रखा है.  यही कारण है कि 'माही' को विश्व का सबसे बेतरीन विकेटकीपर माना जाता है. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विकेटकीपर एक अलग अंदाज में बल्लेबाज को स्टंप कर देता है. 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विकेटकीपर तेज गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाज को स्टंप कर डालते हैं. होता यह है कि तेज गेंदबाज के सामने विकेटकीपर भी दूर खड़ा होता है. ऐसे में गेंदबाज गेंद फेंकता है जो लेग स्टंप से दूर होती है. बल्लेबाज गेंद को खेलने से मिस कर जाता है. तब गेंद दूर खड़े विकेटकीपर के पास चली जाती है. ऐसे में विकेटकीपर गेंद को पकड़कर दूर से ही स्टंप पर फेंकता है.दरअसल, गेंद खेलने की कोशिश में बल्लेबाज का पैर क्रीज की लाइन से बाहर रहता है. ऐसे में विकेटकीपर ने बल्लेबाज को डराने की कोशिश करते हुए गेंद स्टंप पर मारता है. किस्मत विकेटकीपर की अच्छी रहती है , जिससे गेंद डायरेक्ट स्टंप पर लग जाती है. 

बैटर का बल्ला हवा में ही रहता है और विकेटकीपर द्वारा फेंकी गई गेंद स्टंप पर लग जाती है और बल्लेबाज की किस्मत रूठ जाती है ,बल्लेबाज अनचाहे ढंग से स्टंप हो जाता है. सोशल मीडिया पर फैन्स इस वीडियो को देखकर हैरान है. लोग लगातार इस वीडियो को देखकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स इस स्टंपिंग को 'ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्टंपिंग' कहकर इसप र रिएक्ट कर रहे हैं. 


--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs AUS: तीसरे वनडे में भारतीय XI में बदलाव की संभावना, दो खिलाड़ी होंगे बाहर तो इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री, ऐसा बन रहा समीकरण
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com