विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2023

VIDEO: "यह बल्लेबाज World Cup 2023 में बल्ले से लगा सकता है आग", गंभीर ने की विराट की अनदेखी

World Cup 2023: इसी कड़ी में जब गौतम गंभीर से पूछा गया कि कौन सा बल्लेबाज है, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकता है, तो उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की अनदेखी की. पूरा क्रिकेट जगत जानता है कि दोनों के बीच कितना ज्यादा प्रेम है!! और इसके सार्वनजिक रूप से दर्शन होते रहे हैं. 

VIDEO: "यह बल्लेबाज World Cup 2023 में बल्ले से लगा सकता है आग", गंभीर ने की विराट की अनदेखी
नई दिल्ली:

धीरे-धीरे समय गुजर रहा है और अगले महीने भारत में आयोजित होने वाले World Cup 2023 का उद्घाटन समय और नजदीक आ  रहा है. पूर्व क्रिकेटरों और पंडितों की अलग-अलग पहलुओं से समीक्षा जारी है. सभी चर्चा ऐसी कर रहे हैं कि कौन सा बल्लेबाज मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएगा, सबसे ज्यादा विकेट लेगा, कौन सी टीम खिताब जीतेगी..वगैरह..वगैरह. इसी कड़ी में जब गौतम गंभीर से पूछा गया कि कौन सा बल्लेबाज है, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकता है, तो उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की अनदेखी की. पूरा क्रिकेट जगत जानता है कि दोनों के बीच कितना ज्यादा प्रेम है!! और इसके सार्वनजिक रूप से दर्शन होते रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

Mohammed Shami ने ODI में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने

शमी की करिश्माई गेंदबाजी को देखकर खुद को रोक नहीं पाए सिराज, मैदान पर गए और लगाया गले से

स्टार-स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में गंभीर से इस बाबत सवाल पूछने पर भारतीय पूर्व ओपनर ने तपाक से पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम का नाम लिया. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है बाबर आजम के पास हर तरह की वह काबिलियत है. बाबर इस World Cup 2023 में आग लगा सकते हैं". उन्होंने कहा, "मैंने और भी ऐसे बल्लेबाज देखते हैं, जिनके पास बल्लेबाजी का इतना समय है. और मेरा मानना है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, जो रूट भी ऐसे बल्लेबाज हैं, लेकिन बाबर आजम के पास एक अलग तरह की काबिलियत है."

फिलहाल सांसद की भी भूमिका निभा रहे 41 साल के गंभीर ने World Cup 2022 के उद्घाटक मुकाबले को लेकर कहा, "देखिए मैंने हमेशा ही इस बात को कहा है कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि अगर आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, तो आपको ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा." उन्होंने कहा, "जब साल 2007 में हमने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. साल 2011 में जब हम विश्व कप जीते, तो हमने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. किसी भी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत टीम है. आप रैंकिंग को हटा दीजिए, यह कोई मायने नहीं रखती"


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com