
7 जुलाई को एस एस धोनी (MS Dhoni) ने अपना 39वां बर्थडे मनाया. धोनी के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर उन्हें हर किसी ने बधाई दी. इतना ही नहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) बर्थडे को सेलिब्रेट करने रांची भी पहुंचे. बता दें कि धोनी के बर्थडे के दिन रांची में उनके फार्म हाउस पर उनके प्रसंशक पहुंचे और माही की झलक पाने की कोशिश करते दिखे, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें धोनी फार्महाउस में अपने फैन्स के सामने बाइक राइडिंग करते दिखे और साथ ही अपने फैन्स को हाथ हिलाकर उनको शुक्रिया भी कहा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि जब से सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ है तब से धोनी को लेकर कोई खबर नहीं आ रही थी.
That's the way - Mahi way!
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) July 7, 2020
Here's @msdhoni enjoying bike ride at his farm house. #HappyBirthdayDhoni pic.twitter.com/XZD07MpMw9
ऐसे में फैन्स को उम्मीद थी कि बर्थडे के दिन धोनी सोशल मीडिया के सहारे सभी के सामने आएंगे. बता दें कि धोनी की फैन्स फॉलोइंग काफी है, फैन्स उन्हें हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए देखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें धोनी अपने फार्महाउस में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं तो वहीं दरवाजे पर कुछ फैन्स उनको दरवाजे के पास आने की बात कहकर चिल्ला रहे हैं. अपने फैन्स के द्वारा ऐसा प्यार देखकर भले ही धोनी दरवाजे के पास नही आते हैं लेकिन दूर से बाइक पर से ही अपने फैन्स का अभिवादन हाथ हिलाकर स्वीकार करते हैं.
He definitely meet the fans but due to this pandemic situation he went inside
— urstruly srikamal (@srikamal001) July 7, 2020
साल 2019 के वर्ल्डकप के बाद से धोनी भारतीय टीम से बाहर हैं. कोरोनावायरस (Covid-19) के कारण आईपीएल (IPL 2020) को भी स्थगित कर दिया गया है. जिसके कारण माही क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाए. बता दें 10 जुलाई को आईसीसी (ICC) टी-20 वर्ल्डकप के आयोजन को लेकर फैसला करने वाला है, वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई भारत से बाहर आईपीएल को आयोजन के बारे में सोच रहा है. खबरों की मानें तो आईपीएल का आयोजन दुबई में हो सकता है, इसके अलावा आईपीएल के कुछ मैच मुंबई में भी खेले जा सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों के बाद बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन स्थल के बारे में ऑफिशियली ऐलान करेगी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं