विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2020

RR vs MI: क्विटन डिकॉक ने पहले मारा छक्का फिर जोफ्रा ऑर्चर ने बोल्ड कर ऐसे लिया बदला..देखें Video

IPL 2020 RR Vs MI: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 45वें मैच में जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) ने एक कमाल का कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. ऑर्चर ने एक हाथ से हवा में उछल कर ईशान किशन (Ishan Kishan) का हवाई कैच लेकर गेंदबाज और बल्लेबाज को भी चकित कर दिया

RR vs MI: क्विटन डिकॉक ने पहले मारा छक्का फिर जोफ्रा ऑर्चर ने बोल्ड कर ऐसे लिया बदला..देखें Video
RR vs MI: क्विटन डिकॉक ने पहले मारा छक्का फिर जोफ्रा ऑर्चर ने बोल्ड कर ऐसे लिया बदला..देखें Video
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आर्चर की गेंदबाजी का कमाल, डिकॉक को किया बोल्ड
हवा में सुपरमैन बनकर लपक लिया हैरान करने वाला कैच
जोफ्रा ऑर्चर ने लिया ईशान किशन का हैरत भरा कैच

IPL 2020 RR Vs MI: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 45वें मैच में जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) ने एक कमाल का कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. ऑर्चर ने एक हाथ से हवा में उछल कर ईशान किशन (Ishan Kishan) का हवाई कैच लेकर गेंदबाज और बल्लेबाज को भी चकित कर दिया. जोफ्रा ऑर्चर के द्वारा लपके गए इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स बात कर रहे हैं और इसे बेहतरीन कैच करार दे रहे हैं. इस कैच के अलावा ऑर्चर ने अपनी गेंदबाजी से भी कमाल किया और मुंबई इंडियंस के ओपनर क्विंटन डिकॉक ( Quinton de Kock) को अपनी बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर धमाल मचा दिया. आर्चर की गेंद पर बोल्ड बोल्ड होने से पहले डिकॉ़क ने शानदार छक्का जमाया था, लेकिन इसके अगली ही गेंद पर ऑर्चर ने डिकॉक को बोल्ड कर अपना बदला ले लिया. डि़कॉ़क आउट होने के बाद निराश नजर आए और बेमन से पवेलियन की ओर लौटे. 

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस  (Mumbai Indians) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ईशान किशन और क्विंटन डिकॉक ने मुंबई की ओर से शुरूआत की लेकिन डिकॉक 7 रन के योग पर ऑर्चर की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन ने मुंबई की पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की. 90 रन के स्कोर पर ईशान किशन आउट हुए.

IPL 2020: दो साल बाद CSK ने मोनू सिंह को दिया डेब्यू का मौका, Memes की हुई बरसात, लोग बोले- 'आ गया कटप्पा मामा..'

ईशान किशन का लिया हैरान करने वाला कैच

मुंबई इंडियंस (MI) की पारी के 11वें ओवर में गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) की शार्ट गेंद पर ईशान ने थर्ड मैन की तरफ हवा में करारा कट शॉट खेला, जहां ऑर्चर फील्डिंग कर रहे थे. अपनी ओर गेंद आता देख ऑर्चर कैच करने के लिए तैयार हो गए लेकिन उनसे कैच को जज करने में गलती हुई जिसके कारण गेंद उनके सिर के ऊपर से निकल रही थी, ऐसे में ऑर्चर ने झट से हवा में छलांग लगा दी और समय रहते एक हाथ से कैच को हवा में ही कर लिया. कैच लेने के बाद जोफ्रा ऑर्चर जमीन पर गिर भी गए, लेकिन उन्होंने एक बेहतरीन कैच लेकर खतरनाक दिख रहे ईशान किशन की पारी का अंत कर दिया.

ईशान ने 24 गेंद पर 39 रन की पारी खेली. अपनी पारी में ईशान ने 4 चौके औक एक छक्का जमाने में सफल रहे, वहीं कार्तिक को एक बेहतरीन विकेट मिला, लेकिन इस विकेट के लिए ऑर्चर के कैच को ही याद किया जाएगा. सोशल मीडिया पर ऑर्चर के द्वारा लिए गए कैच की खूब तारीफ हो रही है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com