
James Anderon bold Rohit Sharma: 41 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन (james Anderon) ने बवाल काट दिया है. टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पारी के दूसरे ही ओवर में एंडरनस ने कहर बरपाया और रोहित शर्मा को बोल्ड कर भारत की हालत खराब कर दी. रोहित के खिलाफ एंडरसन ने खतरनाक गेंद फेंकी जिसका कोई जवाब हिट मैन के पास नहीं था. दरअसल, एंडरसन ने रोहित को ऑफ स्टंप के करीब फुलर गेंद, फेंकी गिरकर हल्का सा बाहर निकली, डिफेंस के प्रयास में भारतीय कप्तान पूरी तरह से चूके और गेंद स्टंप में जा लगी. रोहित को यकीन ही नहीं हुआ कि एंडरनस की इस मैजिक गेंद ने उनका स्टंप उखाड़ दिया है. यही कारण है कि कप्तान रोहित ने पीछे मुड़कर अपने स्टंप को देखते हुए नजर आए. रोहित अपनी पारी में तीसरे दिन एक रन भी नहीं जोड़ पाए.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Eng: अब कोहली को लेकर आई यह खबर, तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो सकते हैं केएल राहुल
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
बता दें कि रोहित के रूप में एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का 694वां शिकार किया था. रोहित के बाद जेम्स ने जायसवाल को भी स्लिप में रूट के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. जिस अंदाज में जेम्स एंडरसन भारत की पिच पर गेंद को नचा रहे हैं उसे देखकर क्रिकेट पंडित ही नहीं बल्कि भारतीय फैन्स भी हैरान हैं.
The class of Anderson. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2024
- What a dream ball to dismiss Rohit Sharma.pic.twitter.com/yGCabF5N7b
बता दें कि एंडरसन भारत में खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज हैं. हालांकि इससे पहले भी कई उम्रदराज खिलाड़ी भारत आकर टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन वो सभी तेज गेंदबाज नहीं थे. ऐसे में एंडरसन ने यह कमाल जरूर कर दिखाया है. अब एंडरसन के ये खबहर लिखे जाने तक 695 विकेट हो गए हैं. 700 टेस्ट विकेट पूरा करने से एंडरसन केवल 5 विकेट दूर हैं. टेस्ट में एंडरनस ने 32 बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है.
700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज
एंडरसन के पास अब 700 टेस्ट विकेट हासिल करने का मौका है. यदि वो ऐसा करने में सफल रहे तो टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे. इससे पहले अबतक किसी भी तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 700 विकेट नहीं लिए हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट अर्जित किए हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं