विज्ञापन

UAE vs BAN: टी-20 इंटरनेशनल में UAE का ऐतिहासिक कारनामा, बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास

UAE CREATE HISTORY: मैच में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और 42 गेंद पर 82 रन की पारी खेली. अपनी पारी में मोहम्मद वसीम ने 9 चौके और 5 छक्के लगाने का कमाल किया.

UAE vs BAN: टी-20 इंटरनेशनल में UAE का ऐतिहासिक कारनामा, बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास
Muhammad Waseem, UAE vs BAN, 2nd T20I:

UAE Create History in T20I: यूएई क्रिकेट टीम (UAE Team in T20) ने इतिहास रच दिया है. पहली हार यूएई ने बांग्लादेश को टी-20 इंटरनेशनल मैच में हराने का कमाल किया है. एसोसिएट टीम UAE ने  पहली बार किसी फुल मेंबर टीम  को इंटरनेशनल क्रिकेट में हराया है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5विकेट पर 205 रन बनाए थे. यूएई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच को जीत लिया. यूएई के कप्तान कप्तान मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ 82  रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. 

यूएई ने T20I में बना दिया रिकॉर्ड 

बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में यह पहली बार हुआ है जब किसी एसोसिएट टीम ने किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ   200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच में नीदरलैंड ने 4 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा कियाय था. 

फुल मेंबर टीम के खिलाफ एसोसिएट टीम द्वारा पीछा किए गए उच्चतम टी20I स्कोर

206/8 – यूएई बनाम बांग्लादेश, 2025*
183/4 – नीदरलैंड बनाम आयरलैंड, 2019
181/4 – स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड, 2019
164/7 – आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे, 2014
163/6 – नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड, 2009

फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज करने वाली एसोसिएट टीम

यूएई टी-20 इंटरनेशनल में किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज करने वाली एसोसिएट टीम बनी है. बांग्लादेश ने 205 रन का स्कोर बनाया था जिसके बाद यूएई ने 206 रन बनाकर मैच को जीत लिया. यह पहली बार है जब यूएई ने टी-20 इंटरनेशनल में 200 से ज्याद रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी पाई है. 

मोहम्मद वसीम का धमाका

मैच में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और 42 गेंद पर 82 रन की पारी खेली. अपनी पारी में मोहम्मद वसीम ने 9 चौके और 5 छक्के लगाने का कमाल किया. 195.23 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर वसीम ने अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. मोहम्मद वसीम प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com