
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास ले लिया था, लेकिन इस पर चर्चा अभी थमी नहीं है. वजह यह है कि दो महीने पहले ही अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित बहुत ही उत्साह से इंग्लैंड में फिर से टेस्ट टीम की कमान संभालने की बात कर रहे थे. ऐसे में ऐसा क्या हुआ, जिससे रोहित ने तुरंत ही संन्यास का ऐलान कर दिया? अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल अथर्टन ने रोहित के संन्यास को लेकर बड़ा सवाल उठाया है.
'क्राइसिस मैन', कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का सबसे अहम खिलाड़ी
इंग्लिश पूर्व कप्तान ने स्काई स्पोर्ट्स चैनल पर कहा, 'क्या रोहित का संन्यास का फैसला पूरी तरह से उनकी पसंद का था? या फिर क्या उन्हें एहसास हो गया था कि उन्हें हटाया जा रहा है. वैसे रोहित के संन्यास से पहले ही इस तरह कि मीडिया खबरें थीं कि सेलेक्टरों ने कप्तानी के मुद्दे पर रोहित से आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है. और राष्ट्रीय चयन समिति के नजरिए से यह कोई अप्रत्याशित बात नहीं थी. जब आप रन भी नहीं बना रहे होते हैं और आपकी टीम हारती है, तो किसी भी कप्तान के लिए मुश्किल हो जाता है. रोहित की कप्तानी में भारत ने आखिरी 8 में से 6 टेस्ट मैच गंवाए. इसमें से तीन न्यूजीलैंड और इतने ही मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थे.'
अथर्टन ने कहा, 'रोहित 38 साल के हैं. और जिस तरह का टैलेंट भारत के पास है, ऐसे में मुकाबला बहुत ही कड़ा हो जाता है. जब आपकी फॉर्म और परिणाम गिरना शुरू हो जाता है, तो सवाल खड़े होने शुरू हो जाते हैं. इस लिहाज से मैं नहीं सोचता कि रोहित का संन्यास कोई हैरान कर देने वाली बात है. वह एक शानदार क्रिकेटर हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े ऐसा साबित नहीं करते.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं