विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

दूसरे और तीसरे वनडे से बाहर हुए वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा टीम में शामिल

दूसरे और तीसरे वनडे से बाहर हुए वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा टीम में शामिल
डेविड वॉर्नर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: डेविड वॉर्नर जल्द ही पिता बनने वाले हैं और वो इस समय अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। इसी वजह से डेविड वॉर्नर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही सीरीज़ के दूसरे और तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं।

उनकी जगह उस्मान ख़्वाजा को टीम में शामिल किया गया है। भारत के खिलाफ़ पहले मैच में डेविड वॉर्नर कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन वो अपने अंदाज़ से किसी भी मैच का रुख चंद ओवरों में ही बदल सकते हैं।

हालांकि, उनकी जगह टीम में आने वाले उस्मान ख़्वाजा भी इस वक्त बेहद शानदार फ़ॉर्म में हैं। पिछली 7 पारियों में ख्वाजा चार शतक लगा चुके हैं। टेस्ट में ही नहीं बल्कि बिग बैश लीग में भी उनका बल्ला खूब बोल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्स का कहना है कि डेविड वॉर्नर टीम के साथ कब जुड़ सकते हैं, इसका फैसला खुद वॉर्नर ही करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड वॉर्नर, भारत, ऑस्ट्रेलिया, सीरीज़, उस्मान ख़्वाजा, David Warner, India, Australia, Series, Usman Khawaja
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com