विज्ञापन

"उनकी गेंद का सामना करना मुश्किल है ...", वकार यूनुस ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज

Waqar Younis on Jasprit Bumrah, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

"उनकी गेंद का सामना करना मुश्किल है ...", वकार यूनुस ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज
Waqar Younis big Statement on Jasprit Bumrah

Waqar Younis big Statement on Jasprit Bumrah: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Waqar Younis vs Jasprit Bumrah) को विश्व क्रिकेट का असाधारण गेंदबाज करार दिया है. वकार ने दुबई में एक लोकल मीडिया से बात करते हुए बुमराह की जमकर तारीफ की है. वकार ने बुमराह को लेकर कहा कि ,वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गेंदों का सामना करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता है. 

इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी (Waqar Younis on IND vs PAK) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर बात की और कहा कि, यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है. दोनों टीमें अच्छी है. वकार ने भारत-पाक मैच को लेकर अपनी राय दी और कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि मैच के दौरान दुबई क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा और हम एक बेहतरीन मुकाबला देखेंगे.'

इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने अफ्रीका सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शाहीन शाह अफरीदी को आराम देने के बारे में पूछे जाने पर अपनी राय दी और कहा, “चयनकर्ता  खिलाड़ियों के वर्कलोड को देखते हुए नीति का पालन कर रहे हैं और मेरा मानना ​​है कि यह दृष्टिकोण बिल्कुल सही है.”

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान (Waqar Younis on Champions Trophy) के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला गोने वाला है. भारतीय टीम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला पाकिस्तान से लेना चाहेगी. 2017 में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com