विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

कुमार संगकारा को शानदार विदाई देना चाहते हैं : एंजेलो मैथ्यूज

कुमार संगकारा को शानदार विदाई देना चाहते हैं : एंजेलो मैथ्यूज
कुमार संगकारा (फाइल फोटो)
कोलंबो: श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज जीतकर संन्यास ले रहे दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को शानदार विदाई देना चाहती है।

मैथ्यूज ने कहा, संगकारा की क्षमता वाले खिलाड़ी को विदाई देने का सर्वश्रेष्ठ तरीका सीरीज जीतना है। संगकारा ने घोषणा की है कि वह भारत के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू हो रही तीन टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

संगकारा का अंतिम मैच यहां पी सारा ओवल में 20 से 24 अगस्त तक खेला जाएगा।

मैथ्यूज ने कहा कि गाले में 12 अगस्त से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में उनका खेलना संदिग्ध है, क्योंकि वह अब तक कलाई में चोट से नहीं उबरे हैं। चोट के कारण तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा और सुरंगा लकमल भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार संगकारा, एंजेलो मैथ्यूज, भारत बनाम श्रीलंका, Angelo Mathews, Kumar Sangakkara, India Vs SriLanka, IndOnSLTour